ट्रेंडिंग
भोपाल: मध्यप्रदेश के संस्कृति पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने शराब प्रतिबंध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद वहाँ घर-घर शराब पहुँचाई जा रही है। मंत्री लोधी ने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं के माध्यम से यह अवैध आपूर्ति की जा रही है।उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव प्रचार के लिए गए कई लोगों ने उन्हें यह जानकारी दी है।मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने स्पष्ट किया कि शराब पर जबरदस्ती प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। इसके लिए उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु एक सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है।