थमनेल - गोविंदा ने सुनीता के बयान पर मांगी माफी टाइटल - सलमान खान का नया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन गोविंदा ने सुनीता के बयान पर मांगी माफी बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा द्वारा अपने परिवार के पंडित के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है। गोविंदा ने 4 नवंबर को एक वीडियो जारी कर कहा “आदरणीय पंडित मुकेश शुक्ला जी अत्यंत योग्य प्रमाणिक और बड़े गुणी व्यक्ति हैं। यज्ञ-विधि और प्रयोग की गहन समझ रखने वाले ऐसे चुनिंदा लोग और परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत कम हैं। मुझे लगता है कि आप और आपका परिवार उन्हीं में से एक हैं। आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा घर-परिवार कई वर्षों से जुड़ा रहा है। मेरी आदरणीय धर्मपत्नी ने आपके विषय में कुछ अपशब्द कहे उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं और उनका खंडन भी करता हूं।” सलमान खान का नया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में बेहतरीन बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जबकि कुछ समय पहले ही कुछ फैंस ने उनकी फिटनेस पर चिंता जाहिर की थी। अब एक्टर ने अपने ट्रांसफॉर्म लुक को जारी करते हुए बताया है कि उन्होंने बिना कुछ छोड़े नया लुक हासिल किया है। सलमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो शर्टलेट हैं। फोटो में उनके एब्स साफ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है। ये बिना छोड़े है। माधुरी दीक्षित के टोरंटो शो विवाद पर आयोजकों का बयान कनाडा के टोरंटो में हुए माधुरी दीक्षित के लाइव शो “दिल से... माधुरी” पर विवाद के बाद आयोजकों ने बयान जारी किया है। कई दर्शकों ने इस इवेंट को मिसलीडिंग बताया था। उनका कहना था कि इसे एक कॉन्सर्ट की तरह प्रमोट किया गया था लेकिन असल में यह सिर्फ बातचीत का सेशन निकला। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गनाइजर्स ट्रू साउंड लाइव लिमिटेड ने कहा कि शो तय समय पर शुरू हुआ था और सब कुछ शेड्यूल के मुताबिक हुआ। कंपनी का कहना है कि माधुरी दीक्षित की टीम की तरफ से उन्हें कॉल टाइम को लेकर गलत जानकारी दी गई थी जिसकी वजह से वो लेट पहुंचीं। आयोजकों के मुताबिक इस देरी के लिए उनकी कंपनी जिम्मेदार नहीं है। रश्मिका मंदाना ने फ्लॉन्ट की सगाई की अंगूठी रश्मिका मंदाना इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के लिए एक्टर जगपति बाबू के टॉक शो जयम्मु निश्चयमु रा में पहुंचीं। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस का मानना है कि यह एक्ट्रेस की सगाई की अंगूठी हो सकती है। प्रोमो वीडियो में जगपति रश्मिका से पूछते हैं विजय देवरकोंडा से दोस्ती विजय सेतुपति की फैन और थलापति विजय की ऑलटाइम फैन? तो ऐसा लगता है कि आप विजयम (सफलता) और विजय की मालिक हैं। ममूटी को नेशनल अवॉर्ड न मिलने पर प्रकाश राज नाराज 3 नवंबर को 55वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा हुई। मशहूर एक्टर ममूटी को निर्देशक राहुल सादासिवन की हॉरर फिल्म ब्रह्मायुगम में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। लेकिन ममूटी को आज तक नेशनल फिल्म अवॉर्ड नहीं मिला। इस पर एक्टर प्रकाश राज ने नाराजगी जाहिर की है। मीडिया से बातचीत में एक्टर प्रकाश राज ने कहा मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ समझौता किया जाता है।