भोपाल।मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वोट चोरी के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है। सारंग ने राहुल गांधी के बयान को तथ्यहीन प्रोपेगेंडा बताते हुए उन पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।सारंग ने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी तथ्य के मुद्दे उठाते हैं और उनका डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट उन्हें गलत जानकारी देता है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा राहुल गांधी के परिवार ने ही हर समय वोट की चोरी की है और सबसे पहले वोट चोरी नेहरू जी ने करवाई थी। सारंग ने सवाल किया कि राहुल गांधी अगर गंभीर हैं तो वह न तो चुनाव आयोग में शिकायत करते हैं और न ही कोर्ट जाते हैं क्योंकि उनके पास कोई तथ्य नहीं है।उन्होंने राहुल गांधी से तथ्यों पर जाकर ज्ञान अर्जित करने और जनता के जन आधार का मखौल न उड़ाने की अपील की।मंत्री सारंग ने स्पष्ट किया कि देश में न तो वोट चोरी हो रही है और न ही इस तरह का कोई मामला है।