मध्य प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। आज (गुरुवार) से दोपहिया वाहनों पर ड्राइवर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। उल्लंघन करने वालों पर सीधा चालान किया जाएगा। सख्ती की मुख्य वजह यह है की (2024 ) के आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में 14791 लोगों की मौत। मरने वाले चालकों में 80% ने हेलमेट नहीं पहना था।यह अभियान विशेष रूप से भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन में केंद्रित रहेगा जहाँ सबसे ज़्यादा हादसे दर्ज किए गए हैं। ड्राइवर और पिलियन राइडर (पीछे बैठने वाला) दोनों के लिए हेलमेट ज़रूरी होगा 4 साल से अधिक उम्र के सभी सवारों पर नियम लागू। समझाइश की अवधि समाप्त अब सीधा जुर्माना वसूला जाएगा। प्रशासन ने अपील की है कि लोग नियम का पालन करें क्योंकि यह अभियान जान बचाने के लिए है।