मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में देशभर के विभिन्न राज्यों में निवासरत प्रवासी उत्तराखंडियों का भावपूर्ण स्वागत किया। सभी को रात्रि भोज पर आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप भले ही दूर हों लेकिन दिल से हमेशा उत्तराखंड से जुड़े हैं। आप हमारी शक्ति हैं हमारी वैश्विक पहचान हैं उपस्थित प्रवासी उत्तराखंड वासियों ने अपने अनुभवों भावनाओं और प्रदेश के विकास से जुड़ी अपेक्षाओं को साझा किया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक प्रतिभागी से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी बातों को सुना और कहा कि सरकार “ग्लोबल उत्तराखंड विजन” को मिशन मोड में आगे बढ़ा रही है ताकि विश्वभर में फैले उत्तराखंडियों का सामर्थ्य राज्य निर्माण में जुड़ सके।\\\ CM Pushkar singh dhami ne भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा से फोन पर बातचीत कर उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए ₹50 लाख की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। स्नेह राणा ने कठिन परिश्रम समर्पण और संघर्ष के बल पर यह मुकाम हासिल किया है जिससे प्रदेश के अन्य युवा खिलाड़ी भी प्रेरणा ले रहे हैं। हमारी सरकार खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु संकल्पबद्ध है। राज्य स्थापना के रजत जयंती के उपलक्ष में बुधवार से देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में राज्य स्तरीय अंडर 17 बालक वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में 12 जनपदों दो स्पोर्ट्स कॉलेज और दो हॉस्टल की टीम हिस्सा ले रही है प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दुनिया मे उत्तराखंड की पहचान यहां के धार्मिक स्थलों की वजह से रही है लेकिन खिलाड़ियों को ऐसा प्रदर्शन करना होगा कि वह उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पहचाने जाएं। उन्होंने कहा कि देवभूमि को खेल भूमि बनाने के लिए राज्य सरकार पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नौकरी सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण और अधिकतम नगद इनाम धनराशि दे रही है कपकोट से भाजपा विधायक सुरेश गड़िया ने विधानसभा में विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष की बातों को पीठ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गड़िया ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार या गलत कार्यों में लिप्त हैं उन्हें किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि सरकार ईमानदारी और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उत्तराखंड रजत जयंती पर विधानसभा में कांग्रेस के बर्ताव पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। भाजपा संगठन महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि यह दो दिवसीय सत्र था जिसे सभी सदस्यों को अपने विचार रखने के चलते एक दिन और बढ़ाया गया। जिसमें उत्तराखंड के आने वाले वर्षों में विकास को किस तरह से गति दी जाएगी यह चर्चा की जानी थी लेकिन कांग्रेस का रवैया सत्र के दौरान नकारात्मक ही दिखा और उन्होंने बहुत भविष्य के विजन को नकार दिया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 25 वी स्थापना दिवस को लेकर के मौके पर पत्रकारों के समक्ष उत्तराखंड में हुए विकास कार्यो को लेकर सरकार की उपलब्धिया गिनवाईं l उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड सरकार के लोगो के हितों में अनेको ऐसे कार्य किये है जिससे जनता को काफी लाभ मिला है और इसी की तर्ज़ पर अगर देश मे भाजपा की सरकार बनती रही तो 2047 तक भारत एक विकसित देश की कतार में खड़ा मिलेगा l भारत के राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने जा रहे है। वही प्रदेश भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ती रावत भारद्वाज ने बताया की जिस प्रकार से प्रदेश में रजत जयंती के कार्यक्रम चलाये जा रहे है इस बीच 7 नवम्बर को यानी कल वन्देभारत@150 कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में सरकार द्वारा दो बड़े कार्यक्रम होने जा रहे है। पहला एक कार्यक्रम देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित किया जाना है जिसमे मुख्यमंत्री धामी सहित प्रदेश के अधिकारीगण उपस्तिथ रहेंगे साथ ही दूसरा कार्यक्रम प्रदेश के हल्द्वानी में प्रदेश अध्यक्ष व नगर निगम के सानिध्य में होना निश्चित हुआ है साथ ही इन दोनो कार्यक्रमों के पश्चात प्रदेशभर के सभी शिक्षा संस्थानों में भी सामूहिक गायन का कार्यक्रम किया जायेगा।