बालाघाट जिले के कटंगी थाना क्षेत्र में सीरियल किलिंग ..घर में घुसकर पति पत्नी की निर्मम हत्या सर्चिग कर रहे जवानों को मधुमक्खी ने किया हमला हॉक फोर्स के चार जवान घायल रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी जिले के कटंगी थाना क्षेत्र से फिर एक बार दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कथित तौर पर अज्ञात चोरों ने कटंगी शहर के नट्टी टोला रोड़ में स्थित हांके दंपत्ति (पति-पत्नी) की घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात्रि की है। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे यह वारदात उस वक्त सामने आई जब प्रतिदिन की तरह आज सुबह दुधवाला हांके दंपत्ति के घर दुध लेकर पहुंचा। लेकिन डोर बेल बजाने के बाद भी घर के भीतर से कोई बाहर नहीं निकला तो दुधवाले ने पड़ोस में ही रहने वाले रमेश हांके के भांजे घनश्याम लांजे के परिवार को सूचना दी और जब पड़ोसी घर के भीतर गए तो हांके दंपत्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी थी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मिली जानकारी अनुसार सिंचाई विभाग में बतौर वाहन चालक पदस्थ होकर सेवानिवृत्त हुए रमेश हांके (उम्र 65) और उनकी धर्मपत्नी पुस्तकला हांके (उम्र 60) की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। पति की लाश बेडरूम और पत्नी की लाश कीचन में लहूलुहान हालत में बरामद की गई। रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटेझिरिया के जंगल में हुई नक्सली मुठभेड़ के बाद जवानों द्वारा जंगल में सर्चिग की जा रही है। ६ नवम्बर को सोनेवानी चौकी के पालागोंदी के जंगल में सर्चिग कर रही टीम पर सुबह करीब १०.३० बजे अचानक मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया। इससे हॉक फोर्स के चार जवान घायल हो गये। जिन्हें तत्काल उपचार के लिये साथी जवानों द्वारा जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। घायलों में नरेन्द्र धुर्वे अजय मिश्रा पवन कौल अभिनव सिंह शामिल है। बताया गया कि घायल सभी जवान गोदरी कैम्प में तैनात है। बताया गया कि सर्चिग के दौरान अलग-अलग टीम में 25-3० जवान शामिल रहते है। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक यूनियन में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर एक युवक ने 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पीडि़तों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।पीडि़तों के अनुसार महाराष्ट्र राज्य के खापरडे कॉलोनी गोंदिया निवासी खुशाल पिता मुरलीधर नेवारे ने किरनापुर लांजी और बालाघाट तहसील के लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। युवक ने पूरे जिले से करीब 90 बेरोजगार युवकों से ठगी की है। जब युवक से पैसों की मांग की गई तो वह अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं गुमराह करने के लिए उसने स्टाम्प पेपर पर उधारी का करार नामा भी किया है। बावजूद इसके वह राशि नहीं लौटा रहा है। पीडि़तों ने एसपी से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी युवक के खिलाफ कार्यवाही कर उनसे ली गई राशि को लौटाया जाए। लामता क्षेत्र में गत दिनों से निरतर महिलाओ द्वारा नशामुक्ति अभियान चला कर शराब के विरोध दिन ब दिन तूल पकड़ते जा रहा है आज दिनांक को ग्राम पंचायत की सरपंच सहित दर्जनों महिला शराब बंदी को लेकर लामता तहसीलदार के एल तेकाम एवं थाना लामता के सहायक उपनिरीक्षक बी एस परते को ज्ञापन सौपा । सरपंच श्रीमती अंकिता तिलासी एवं महिलाओ ने बताया की आजकल नवयुवक के साथ बच्चे भी शराब के आदि होते जा रहे है अगर शराब में अंकुश नही लगाया गया तो बच्चों का जीवन अंधकार होते दिख रहा है एवं प्रतिदिन शराब के नशे से परिवारों में वाद विवाद का माहौल बना रहता है जिससे महिला वर्ग प्रताड़ित रहती है. इसलिए ग्राम मोतेगांव की सरपंच सहित दर्जनों महिलाओ ने शराब बंदी करने हेतु ज्ञापन सौंप कर शासन प्रशासन से शराब बंदी कार्य में सहयोग प्रदान करे।