Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Nov-2025

भारत की शेरनियों का जलवा अमिताभ बच्चन ने भी एक्स (Twitter) पर की खुशी जाहिर नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे विश्व कप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया।इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है।वही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी एक्स (Twitter) पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा —“भारत जीत गई! भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बन गई…आपने पूरे देश को गर्व महसूस कराया।”. शाहरुख खान के जन्मदिन पर मचा धमाल रविवार को शाहरुख खान ने अपने खास फैंस से मुलाकात की जिसकी वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। लेकिन देर रात जब वे बाहर निकले तो फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने उनसे हाथ मिलाने की कोशिश की जिससे हालात बेकाबू हो गए। पुलिस को हस्तक्षेप कर हवा में लाठी चलानी पड़ी ताकि शाहरुख को सुरक्षित निकाला जा सके। इसी के साथ उनके जन्मदिन पर उनकी फिल्म ‘किंग’ का टीजर रिलीज हुआ जिसमें शाहरुख के धमाकेदार एक्शन लुक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। फिल्म में उनके साथ सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी नजर आने वाले हैं। मां के निधन से पंकज त्रिपाठी भावुक फैंस ने जताया दुख बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के परिवार पर दुखों का साया छा गया है। उनकी मां श्रीमती हेमवंती देवी का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली जबकि परिवार ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की।जैसे ही यह खबर सामने आई फैंस और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई.. वही लोग सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी की मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अभिनेता को सांत्वना संदेश भेज रहे हैं। फिल्म ‘बारामूला’ की शूटिंग ने जगाइ मानव कौल कि बचपन की यादें अभिनेता मानव कौल अपनी अगली फिल्म ‘बारामूला’ के जरिए कश्मीर की वादियों में लौट आए हैं —यह वही जगह है जहां उनका जन्म हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक आदित्य को यह तक नहीं पता था कि मानव बारामूला से हैं।मानव कहते हैं “स्क्रिप्ट पढ़ते ही लगा जैसे किस्मत मुझे फिर अपने शहर ले आई हो। कहानी काल्पनिक है पर कश्मीर की सच्चाई और एहसास अपने आप उसमें उतर आते हैं।” करीब 27 साल बाद कश्मीर लौटे मानव ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान रोज़ अपने पुराने मोहल्ले के कंदूर से लवासा रोटी और नून चाय लेकर वही स्वाद फिर जिया जो बचपन में मां बनाती थीं। ‘नागिन 7’ का बड़ा राज़ खुला: कौन बनेगी नई नागिन टीवी का सुपरहिट शो ‘नागिन’ एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है! ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस को लेकर चल रही सारी अटकलों पर अब विराम लग गया है। एकता कपूर ने ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में ऐलान किया कि शो की नई इच्छाधारी नागिन होंगी — प्रियंका चाहर चौधरी।घोषणा के साथ ही प्रियंका ने मंच पर बीन की धुन पर धमाकेदार एंट्री की और अपने ‘नागिन अवतार’ से सबको हैरान कर दिया।वही उनकी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का जोश दोगुना कर दिया।