गोविंदा के अफेयर पर बोलीं पत्नी सुनीता — “जब तक रंगे हाथ न पकड़ लूं कुछ नहीं कहूंगी” हाल ही में गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर की खबरों के बीच पत्नी सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ी। एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा — “मैंने भी सुना है लेकिन जब तक अपनी आंखों से न देख लूं या रंगे हाथ न पकड़ लूं कुछ नहीं कहूंगी।”इसी के साथ उनका कहना हे की — “अब ये उम्र नहीं है ऐसी चीजें करने की। गोविंदा को अब बेटी और बेटे के करियर पर ध्यान देना चाहिए।”उन्होंने साफ कहा कि अगर कभी सच बोलना हुआ तो मीडिया को खुद बुलाकर खुलकर बोलेंगी — “मैं झूठ नहीं बोलती और न कुछ छिपाऊंगी।” शाहरुख खान बोले — “मैं सुहाना-आर्यन को करियर सलाह नहीं देता” अपने 60वें बर्थडे पर फैंस से मुलाकात में शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वो बच्चों को कोई करियर एडवाइज नहीं देते।किंग खान ने कहा — “मैं नहीं चाहता कि उन्हें ये बोझ महसूस हो कि उनके पापा शाहरुख खान हैं इसलिए उनकी बात माननी होगी।”उन्होंने बताया “सुहाना एक्टिंग की ओर बढ़ रही है आर्यन राइटिंग और डायरेक्शन में है। मैं बस इतना मानता हूं कि जो अपनी कहानी खुद लिखता और डायरेक्ट करता है वही सच्चा डायरेक्टर होता है।” तब्बू: बचपन की पीड़ा से लेकर सिनेमा की शान तक 14 की उम्र में ‘हम नौजवान’ में रेप पीड़िता का रोल निभाने वाली तब्बू आज भारतीय सिनेमा की सबसे दमदार अभिनेत्रियों में शुमार हैं। ‘विजयपथ’ से पहचान मिली और ‘माचिस’ ‘चांदनी बार’ ‘हैदर’ ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई।1971 में हैदराबाद में जन्मी तबस्सुम फातिमा हाशमी उर्फ तब्बू बचपन में ही पिता के साए से दूर हो गईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था — “मैं अपने पिता का चेहरा तक नहीं देखना चाहती मेरी मां ही मेरी दुनिया हैं।” पद्मश्री से सम्मानित तब्बू आज भी अपनी सादगी गहरी सोच और सशक्त अभिनय से सबको प्रेरित करती हैं। यामी गौतम-इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ पर बवाल! शाहबानो केस पर बनी फिल्म ‘हक’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। शाहबानो की बेटी सिद्दिका बेगम खान ने फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करते हुए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।उनका आरोप है कि फिल्म में शरिया कानून की नकारात्मक छवि दिखाई गई है और मेकर्स ने परिवार से कोई अनुमति नहीं ली।अब कोर्ट इस मामले पर जल्द सुनवाई करेगा। लेकिन फिल्म के डायरेक्टर सुपर्ण एस. वर्मा और प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। अक्षय कुमार पर फेंके गए थे 100 अंडे फिर भी नहीं हटे एक कदम! कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने बताया कि ‘खिलाड़ी’ के एक गाने में अक्षय कुमार पर 100 से ज्यादा अंडे फेंके गए लेकिन उन्होंने बिना शिकायत शूट पूरा किया।चिन्नी का कहना हे की — “अंडों से दर्द और बदबू दोनों होती है फिर भी अक्षय ने एक शब्द नहीं कहा। वो बेहद अनुशासित और समर्पित एक्टर हैं।” उन्होंने ‘मोहरा’ के आइकॉनिक गाने ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ की शूटिंग याद करते हुए बताया कि गाना तीन रातों में आधी नींद में शूट हुआ था फिर भी सुपरहिट बन गया।चिन्नी बोले — “बीस साल बाद भी अक्षय का वही जोश है। आप कहें 10वीं मंजिल से कूद जाओ तो वो कर देंगे!”