Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Nov-2025

बिहार NDA जीत पर भाजपा का जश्न PM मोदी का बड़ा राजनीतिक संदेश s प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42 मिनट के भाषण में कहा कि *“बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया अब कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी।”* PM ने छठ महापर्व का उल्लेख करते हुए कांग्रेस और RJD पर निशाना साधा। भाषण में उन्होंने पश्चिम बंगाल केरल और तमिलनाडु के आने वाले चुनावों का भी जिक्र किया और दावा किया कि **बंगाल में भी भाजपा सरकार बनाएगी।** पीएम ने कांग्रेस को *“मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी”* तक कहा। हरियाणा अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर आतंकी कनेक्शन ED की कार्रवाई संभव फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में आतंकी कनेक्शन सामने आने के बाद आज ED की टीम पहुंच सकती है। शुक्रवार को रेवेन्यू और DTP विभाग ने इसकी जांच शुरू की थी। दिल्ली पुलिस UP ATS जम्मू-कश्मीर पुलिस गुरुग्राम STF समेत कई एजेंसियां पहले से कैंपस में मौजूद हैं। यहां से दो डॉक्टरों डॉ. मुजम्मिल डॉ. शाहीन सईद और मस्जिद के मौलवी इश्तियाक को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया है। कार्रवाई के बाद लगभग 15 डॉक्टर अंडरग्राउंड हो गए हैं। यूनिवर्सिटी परिसर में तनाव है और छात्र–स्टाफ कैंपस आने से बच रहे हैं। पीएम मोदी गुजरात दौरे पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का निरीक्षण प्रधानमंत्री मोदी सूरत में **मुंबई–अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर** की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच यात्रा समय लगभग **दो घंटे कम** हो जाएगा।इसके बाद PM नर्मदा जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे और **₹9700 करोड़** से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम जनजातीय अभियानों के तहत बने एक लाख घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। सूरत एयरपोर्ट पर PM की बिहारी समुदाय से मुलाकात भी प्रस्तावित है। पंजाब तरनतारन सीट पर AAP की फिर जीत सियासी समीकरण बदले पंजाब की तरनतारन सीट पर आम आदमी पार्टी ने दोबारा जीत दर्ज की। AAP उम्मीदवार हरमीत संधू की जीत में उनका स्थानीय प्रभाव बड़ा फैक्टर रहा। अकाली दल शुरूआती बढ़त के बावजूद दूसरे नंबर पर रहा वहीं कांग्रेस चौथे नंबर पर पहुंचकर अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी। इससे 2027 के मुकाबले में AAP और अकाली दल के बीच सीधी टक्कर की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उत्तराखंड केदारनाथ में कचरे का संकट इस वर्ष केदारनाथ धाम में **17 लाख 68 हजार** श्रद्धालुओं ने दर्शन किए लेकिन इसके साथ ही **2300 टन कचरा** जमा हो गया है। हर यात्री औसतन **1.5 किलो** कचरा छोड़ गया। कचरे के निस्तारण में **25 करोड़ रुपए से अधिक** का खर्च आएगा जो उच्च हिमालयी पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती है। नेपाल अब अपनी करेंसी चीन में छपवाएगा टेंडर चीन की कंपनी के नाम नेपाल ने अपनी करेंसी प्रिंटिंग के लिए फिर चीन पर भरोसा जताया है। नेपाल ने 1000 रुपए के 43 करोड़ नोटों की छपाई का टेंडर चीनी कंपनी CBPMC को दिया है। भारत पहले नेपाल के नोटों का मुख्य प्रिंटर रहा है लेकिन 2015 के बाद से नेपाल लगातार अपनी मुद्रा चीन में ही छपवा रहा है। बांग्लादेश ढाका में विरोध प्रदर्शन तेज अवामी लीग कार्यकर्ताओं ने ढाका समेत पांच जिलों में हाईवे जाम कर दिया है। वे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर लगे कथित *“झूठे मामले”* वापस लेने और फरवरी चुनाव की तारीख घोषित करने की मांग कर रहे हैं।ढाका में पुलिस और पैरामिलिट्री के **400 से अधिक जवान** तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट के पास देर रात **दो ब्लास्ट** भी हुए।इसी बीच जमात-ए-इस्लामी ने भी यूनुस सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है। अमेरिका H-1B वीजा खत्म करने का प्रस्ताव भारतीयों की चिंता बढ़ी अमेरिका में भारतीयों के लिए H-1B वीजा मुश्किल हो सकता है। राष्ट्रपति ट्रम्प की करीबी सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन H-1B वीजा खत्म करने का बिल लाने वाली हैं। उनका आरोप है कि इसका दुरुपयोग हो रहा है। हालांकि अगले 10 साल तक हर साल 10000 डॉक्टरों को वीजा मिलता रहेगा। हाल ही में ट्रम्प वीजा फीस बढ़ाकर 88 लाख कर चुके हैं। पाकिस्तान आर्मी चीफ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में बगावत दो जजों का इस्तीफा पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में विद्रोह के संकेत दिख रहे हैं। दो वरिष्ठ जजों मंसूर अली शाह और अतहर मिनल्लाह ने इस्तीफा देकर कहा कि सेना प्रमुख को अतिरिक्त शक्तियां देना संविधान का उल्लंघन है। कोर्ट में जल्द और जज इस्तीफा दे सकते हैं जिससे राजनीतिक-सैन्य टकराव और बढ़ सकता है।