Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
15-Nov-2025

राजकुमार राव पत्रलेखा के घर बेटी का जन्म एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर खुशियों ने दस्तक दी है। कपल को शनिवार को शादी की चौथी सालगिरह के दिन बेटी का जन्म हुआ है। दोनों ने सोशल मीडिया पर बेबी गर्ल के आने की खुशी व्यक्त करते हुए इसे भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद बताया। राजकुमार पत्रलेखा ने जुलाई में इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी जिसमें उन्होंने “बेबी ऑन द वे” पोस्ट साझा की थी। शाहरुख खान के नाम पर दुबई की पहली 56-मंजिला प्रॉपर्टी लॉन्च मुंबई में शुक्रवार को शाहरुख खान के नाम पर बनी पहली प्रॉपर्टी—दुबई का एक प्रीमियम 56 मंजिला टावर—लॉन्च किया गया। करीब 4.5 लाख वर्ग फीट में बनी यह ऑफिस स्पेस बिल्डिंग शाहरुख के लिए एक खास सम्मान है। इवेंट में अपनी मां को याद करते हुए वे भावुक हो गए और कहा कि अगर मां आज होतीं तो बेहद खुश होतीं। उन्होंने अपने अंदाज में मेहमानों को एंटरटेन किया और ओम शांति ओम व डॉन के आइकॉनिक मोमेंट्स भी दोहराए। रश्मिका मंदाना के ‘पीरियड्स स्टेटमेंट’ पर सोशल मीडिया में विवाद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार अपने एक बयान को लेकर। एक टॉक शो में उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि पुरुषों को भी जीवन में एक बार पीरियड्स का अनुभव हो ताकि वे महिलाओं के दर्द ट्रॉमा और हार्मोनल इमोशंस को समझ सकें। इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। नूपुर अलंकार ने छोड़ा ग्लैमर साधना के मार्ग पर बढ़ीं टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार जिन्होंने 27 वर्षों में 157 शोज किए उनकी जिंदगी की अनसुनी कहानी फिर चर्चा में है। नूपुर ने अपनी चमकदार एक्टिंग करियर शोहरत और आरामदायक जीवन को छोड़कर 2022 में आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया था। उन्होंने जीवन के दर्द भरे अनुभवों के चलते ग्लैमर दुनिया से पूरी तरह दूरी बना ली और अब शांत साधनापूर्ण जीवन जी रही हैं। धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज सलमान ने कहा—‘वो मेरे लिए पिता जैसे’ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को दो दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद 12 नवंबर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब उनका इलाज घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। देशभर के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कतर में दबंग टूर के दौरान सलमान खान ने भी धर्मेंद्र को अपनी फिटनेस इंस्पिरेशन बताते हुए कहा कि “धरम जी मेरे लिए पिता जैसे हैं” और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।