Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
15-Nov-2025

NDA की बड़ी जीत से उत्तराखंड में भाजपा नेता भी बड़े उत्साहित नजर आए इस मौके पर सभी भाजपा मुख्यालय में मौजूद रहे। उत्तराखंड में भाजपा मुख्यालय में जीत के जश्न में डूबे वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भाजपा और nda के सुशासन की जीत हुई है और जिस तरह से पहले nda गठबंधन में महिला युवा गरीब और किसान कल्याण हुआ उसी का नतीजा रहा कि nda गठबंधन की बड़ी जीत हुई। वहीं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी कहा कि बिहार चुनाव आने वाले बंगाल उत्तराखंड ओर उतर प्रदेश चुनाव की भी आधारशिला रखेगा। बिहार चुनाव में मिली एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश के अंदर भाजपा की सरकार बन रही है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश समेत जितने राज्यों में अब चुनाव होने सभी राज्यों की जनता इंतजार कर रही है कि इनको यानी की कांग्रेस व अन्य पार्टियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया जाए। रामनगर कोसी बैराज क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम बाइक सवार युवकों ने शक्तिनगर गुलरघट्टी निवासी इसान उर्फ पव्वा पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल इसान को रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसके हाथ में गोलीनुमा छर्रे और सिर पर चोट पाई गई। घायल ने बताया कि वह दोस्त के साथ बैराज घूमने आया था तभी बालाजी मंदिर से पहले हमला हुआ। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति स्थिर है। घटना की सूचना पर सीओ सुमित पांडे अस्पताल पहुंचे और बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आवश्यक धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। चंद्रेश्वर नगर निवासी राघव झा ने आरोप लगाया है कि सिविल ड्रेस में आए तीन व्यक्तियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उन्हें जबरन बस अड्डा चौकी ले जाकर मारपीट की। राघव लंबे समय से मां गंगा में मिल रहे नाले को टैप करने की मांग कर रहे हैं जिसके लिए बजट न मिलने की जानकारी विभागीय पत्राचार में मिली। इसी मुद्दे पर वह 13 नवंबर को ढालवाला में मुख्यमंत्री धामी से मिलने जा रहे थे तभी तीन लोग रास्ते में मिले और पुलिस होने का दावा करते हुए उन्हें उठा ले गए। मारपीट के बाद राघव ने ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हिमालयी राज्य उत्तराखंड में भूकंप जंगल की आग और प्राकृतिक आपदाओं के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे राज्य के 13 जिलों में 80 से ज्यादा स्थानों पर मॉक ड्रिल आयोजित की। इसमें इमरजेंसी रेस्क्यू टीम स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग सहित कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया। ड्रिल में यह अभ्यास किया गया कि आपदा के दौरान लोगों को सुरक्षित कैसे रखा जाए और फंसे लोगों को कैसे निकाला जाए। देहरादून स्थित आपदा परिचायक केंद्र में मुख्य सचिव आनंद वर्धन और वरिष्ठ अधिकारियों ने ड्रिल की निगरानी की। मुख्य सचिव ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य तैयारी की जांच और कमजोरियों की पहचान करना है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन के अनुसार यह भूकंप आधारित ड्रिल थी जिसके बाद कमियों को दूर किया जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए की प्रचंड जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं में भी चिंता बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने के लिए प्रदेश के लगभग 12 नेताओं ने समय मांगा है। हाल ही में किए गए संगठनात्मक फेरबदल विशेष रूप से जिलाध्यक्षों की नई नियुक्तियों का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। हाईकमान ने ये बदलाव 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किए हैं लेकिन लगातार हार से परेशान प्रदेश कांग्रेस में बेचैनी साफ दिख रही है। 2014 के बाद से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में निर्णायक जीत न मिलने के कारण नेता आशंकित हैं कि यदि अभी तैयारी नहीं सुधारी गई तो आगामी चुनाव और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। रुड़की के नेहन्दपुर गांव में सरकारी जमीन पर बने एक अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर से हटाया। लक्सर उप जिलाधिकारी सौरव असवाल के अनुसार मजार संचालक को दो बार नोटिस दिया गया था लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई करनी पड़ी। SDM ने बताया कि राजस्व टीम अन्य संभावित मामलों की भी जांच कर रही है और ऐसे सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपी देहात ने कहा कि पहले से की गई सुरक्षा और व्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों का कोई बड़ा विरोध सामने नहीं आया और कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई।