धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी अब घर पर होगा इलाज दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। वे पिछले कई हफ्तों से कभी अस्पताल में भर्ती हो रहे थे तो कभी घर लौट रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। गोविंदा की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को मंगलवार देर रात बेहोश होने के बाद जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने बताया कि आधी रात को उन्हें चक्कर आने के बाद गिर पड़े। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर न्यूरोलॉजिस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। अरशद वारसी ने आर्यन खान की तारीफ की कहा—‘कमाल के निर्देशक हैं’ अभिनेता अरशद वारसी हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए। उन्होंने कहा कि अपने किरदार की सफलता का पूरा श्रेय आर्यन खान को जाता है। अरशद ने बताया कि आर्यन ऐसे निर्देशक हैं जिनके दिमाग में हर वक्त एक फिल्म चलती रहती है और उनके निर्देशन में काम करना एक यादगार अनुभव था। दिलजीत दोसांझ ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब न्यूजीलैंड में होने वाले अपने शो से पहले दिलजीत दोसांझ ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि “कुछ लोग हमेशा गलत कमेंट करते हैं लेकिन मैं उनकी परवाह नहीं करता।” उन्होंने कहा कि खुशी भीतर से आती है और दूसरों के तानों से फर्क नहीं पड़ता। दिलजीत ने मजाकिया अंदाज में कहा—“कोई मुझे ड्राइवर कहे तो कहता रहे मैं ड्राइवर हूं और खुश हूं।” बिग बॉस 19 में नया कैप्टन बना घर में मचा घमासान टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 में एक नया कैप्टन चुना गया है। इसके साथ ही गौरव खन्ना के एक कदम ने सभी घरवालों को उनके खिलाफ कर दिया है। शो में अब सत्ता की नई जंग शुरू हो गई है और दर्शकों को एक बार फिर से ड्रामा टकराव और रणनीति का नया दौर देखने को मिलेगा।