कलिना एयरपोर्ट पर सितारों की हलचल मंगलवार रात मुंबई के प्राइवेट कलिना एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने खूब हलचल मचाई। सलमान खान दोहा में चल रहे दबंग टूर से लौटे और ब्राउन टी-शर्ट और जींस में नजर आए। उनका बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ था। शाहरुख खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए लेकिन हमेशा की तरह उनकी टीम ने छाते की आड़ में उनका चेहरा छुपा रखा था। सोहेल खान भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए पैपराजी के कैमरों में कैद हुए। लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल भारत लाया जा रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। अमेरिका ने 200 लोगों को डिपोर्ट किया है जिनमें भारत के 3 नागरिक शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनमोल का डिपोर्टेशन अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने और इसी अपराध में गिरफ्तारी से जुड़ा है। हालांकि यह कदम भारत में उसके खिलाफ दर्ज मामलों से अलग है। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी ने NCP नेता रहे बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को ईमेल भेजकर इस प्रक्रिया की जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी मर्डर केस सिद्धू मूसेवाला मर्डर और सलमान खान के घर फायरिंग केस में वांटेड है। NIA ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। राशि खन्ना ने बिना स्क्रिप्ट सुने साइन की फिल्म अभिनेत्री राशि खन्ना इस समय अपनी फिल्म 120 बहादुर के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने बताया कि अपने करियर में वह हर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़कर ही साइन करती हैं लेकिन तेलुगु फिल्म उस्ताद भगत सिंह पहली ऐसी फिल्म है जिसे उन्होंने बिना स्क्रिप्ट सुने ही साइन कर लिया। राशि के इस फैसले ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। विरानी परिवार में तूफान: TV शो में हाई वोल्टेज ड्रामा लोकप्रिय टीवी शो में अंगद द्वारा मिताली को छोड़कर वृंदा से शादी करने के बाद विरानी परिवार में बड़ा हंगामा मच गया है। मिहिर ने गुस्से में अंगद को घर से निकाल दिया है जबकि तुलसी मंदिर में बैठकर परिवार के लिए प्रार्थना कर रही है। मिहिर दुख में डूबकर शराब का सहारा लेता दिख रहा है और इस वक्त उसका झुकाव केवल नोयना की ओर है। कहानी में आए इस बड़े मोड़ ने दर्शकों को उत्सुक कर दिया है और आगे क्या होगा यह जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चुम दरांग ने पैपराजी को दी हिदायत बिग बॉस 18 से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग हाल ही में शहर में स्पॉट हुईं। जैसे ही पैपराजी उनकी फोटो और वीडियो लेने लगे चुम ने उन्हें दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने साफ कहा कि शूटिंग या सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के बहुत करीब आकर रिकॉर्ड न किया जाए। चुम का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।