Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
26-Nov-2025

चंद सेकंड में जलकर राख हो गया फल्ली बेचने वाले का घर स्कूल परिसर में फोड़ी शराब की बोतल तो पुलिस ने लगवाई उठक बैठक बाल विवाह रोकथाम रथ को महापौर ओर कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में सौपा ज्ञापन 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन” परासिया नगर के वार्ड 16 में रहने वाले फल्ली बेचने वाले कैलाश राय के घर में बुधवार सुबह आग लग गई।आग ने घर में रखी पूरी गृहस्थी अलमारी पलंग टीवी और अन्य सामान जलाकर राख कर दिया।सूचना मिलने पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया।प्रारंभिक जाँच में शार्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है।वही मौके पर पहुँच कर तहसीलदार और पटवारी ने नुकसान का पंचनामा तैयार किया। स्थानीय लोग और नगरपालिका कर्मचारी भी परिवार की मदद के लिए मौके पर जुटे थे। देहात थाना क्षेत्र के कुकड़ा जगत स्कूल में बुधवार को दो युवकों ने स्कूल परिसर में शराब की बोतलें फोड़कर उत्पात मचाया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की।फुटेज में मयंक रघुवंशी और शिवम निवासी भोपाल को उत्पात मचाते देखा गया।पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में टीआई गोविंद सिंह राजपूत सहित संदीप राजपूत. ब्रजेश पाल और उमेश उइके शामिल थे। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बुधवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ओर महापौर विक्रम आहाके द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ 100 दिनों तक जिलेभर में घूमकर बाल विवाह से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाएगा। यह अभियान 27 नवंबर से 8 मार्च तक चलेगा जिसमें विकासखंड पंचायत स्कूल और कॉलेज स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश कुमार शिवहरे ने बताया कि उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और संबंधित विभागों को समय पर कार्रवाई के लिए सेंसिटाइज करना है। जबलपुर में प्रभु श्रीराम माता सीता और हनुमान जी के प्रति अभद्र भाषा वाली पुस्तक बांटे जाने और विरोध करने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के खिलाफ छिंदवाड़ा में आज जबरदस्त रोष देखने को मिला। महाकौशल प्रांत के निर्देश पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुँचे और कलेक्टर तथा एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की ।कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि सनातन धर्म और प्रभु श्रीराम के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुधवार को ऐतिहासिक किसानों के आंदोलन की 5वीं वर्षगांठ पर जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। किसानों मजदूरों महिलाओं और आदिवासी साथियों ने एकजुट होकर एमएसपी की कानूनी गारंटी मुफ्त बिजली कर्ज़ माफी भूमि अधिग्रहण पर रोक और आपदा से प्रभावित किसानों को पूर्ण मुआवज़े की मांग उठाई। इस दौरान किसान संगठनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सभी 21 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होतीं संघर्ष जारी रहेगा। बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 के कक्षा चौथी और पांचवीं के बच्चों को पीएम श्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत बादल भोई म्यूजियम का भ्रमण कराया। बच्चों ने आदिवासी जीवन शैली उनके हथियार और रहन-सहन के तरीकों को करीब से देखा। म्यूजियम में प्रदर्शित कलाकृतियों ने बच्चों की उत्सुकता और ज्ञान दोनों को बढ़ाया। शिक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि यह अनुभव बच्चों के लिए बेहद शिक्षाप्रद और रोचक रहा। देहात पुलिस ने बुधवार को सिंगोड़ी बस स्टैण्ड से फरार आरोपी नौशाद शेख को पकड़ कर जेल भेज दिया।पुलिस पूछताछ में नौशाद ने बताया कि नागपुर के शील नगर गिट्टी खदान निवासी अतीक अहमद और आदिल शेख उसे एमडी ड्रग्स चखाने के लिए लाए थे।इसके बाद नौशाद ने इन्हें एमडी ड्रग्स लाने का आदेश दिया।नौशाद ने दो अन्य मुख्य सप्लायर युवकों के नाम भी बताए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।गौरतलब है कि २२ नवंबर की रात पुलिस ने अतीक अहमद और आदिल शेख को13.62ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा था। सतपुरा लॉ कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीनियर प्रोफेसर और अधिवक्ता दिलीप कुमार धारा ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संविधान हमारे मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है और हर नागरिक को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देता है। कार्यक्रम में संविधान की आवश्यकता और इसके उद्देश्य पर चर्चा की गई। आयोजन में यह भी बताया गया कि विद्यार्थियों सहित सभी नागरिक संविधान को जानें और आत्मसात करें। इस अवसर पर डॉ. हरि सिंह गौर की जन्म जयंती भी संयुक्त रूप से मनाई गई।