Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Nov-2025

पुणे-रीवा एक्सप्रेस की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत पुलिस का नया अभियान रू वाहनों के बीमा की जांच कर रही यातायात पुलिस जन मन योजना की सडक़ों का शीघ्र निर्माण कराने व वन विभाग से एनओसी दिलाने सौंपा ज्ञापन बालाघाट जिले के लामता थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी रेलवे ट्रैक पर बुधवार दोपहर 16 वर्षीय इंद्रजीत मेरावी की रीवादृपुणे सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इंद्रजीत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लामता का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र और पूर्व जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर मेरावी का एकलौता पुत्र था। छात्र की लाश रेलवे ट्रैक पर सर और धड़ अलग होने की स्थिति में मिली जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से इंकार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यातायात पुलिस द्वारा एक नया अभियान प्रारंभ किया गया है। यातायात जागरुकता के इस अभियान के तहत सभी वाहनों के बीमा की जांच की जा रही है। जिन वाहनों में बीमा नहीं पाया जा रहा है उनके चालकों को वाहन का बीमा करवाने की समझाइश दी जा रही है। यह अभियान 10 दिसंबर तक नियमित रुप से चलेगा।बुधवार को नगर के आंबेडकर चौक में यातायात पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान न केवल वाहनों के बीमा की जांच की गई। बल्कि हेलमेट नहीं पहनने वाले चालकों पर भी कार्यवाही की गई।यातायात थाना प्रभारी यीना राहंगडाले ने बताया कि यातायात जागरुकता के तहत नया अभियान 26 नवंबर से प्रारंभ किया गया है। यह अभियान 10 दिसंबर तक नियमित रुप से चलेगा। अभियान के दौरान वाहनों का बीमा हेलमेट अनिवार्यता की जांच की जा रही है। जिन वाहनों का बीमा नहीं पाया जा रहा है उन्हें समझाइश दी जा रही है। 10 दिसंबर के बाद ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। बैहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत किनारदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पोलापटपरी बैगाटोला एवं महाजन टोला के ग्रामीणों ने जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन दो प्रमुख सडक़ों में आ रही समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बैहर-बालाघाट रोड से पोलापटपरी बैगाटोला तक करीब साढ़े चार कि.मी सडक़ व पोलापटपरी से महाजन टोला तक २.३ कि.मी सडक़ का निर्माण जारी था। लेकिन मेन रोड से पोलापटपरी गांव तक करीब सवा कि.मी वन विभाग का क्षेत्र है। जिससे फारेस्ट द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने से ठेकेदार को सडक़ बनाने में कठिनाई हो रही है। इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। इस मार्ग में दो पुलियों का निर्माण होना है। इनमें से एक पुल वन विभाग के कार्य क्षेत्र में आता है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र जारी कराने की मांग की है। मूलनिवासी संघ द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर २६ नवम्बर को शहर मुख्यालय स्थित आम्बेडकर चौक के उद्यान में जिला स्तरीय पथ संचलन सह गणसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने संविधान के महत्व और नागरिकों के कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। संविधान के मूल्यों को समझने पर जोर दिया गया। गणसभा के पश्चात शहर में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन आम्बेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए वापस आम्बेडकर चौक स्थित उद्यान पहुंच संपन्न हुआ। इस दौरान मूल निवासी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संविधान केवल कागज का दस्तावेज नहीं है बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और अधिकारों की रक्षा करने वाला मार्गदर्शक है। जिला अधिवक्ता संघ ने 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने संविधान दिवस के बारे में जानकारी दी। देश में संविधान कैसे लागू हुआ संविधान को तैयार करने में कितने दिन लगे संविधान के लागू होने से कौन-कौन से अधिकार प्राप्त हुए सहित अन्य के बारे में बताया गया। बार काउंसिल के सभा हाल में आयोजित संविधान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को देश में संविधान को लागू किया गया था। भारतीय संविधान को तैयार करने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा था। सभी जगह के संविधान का एनालिसिस करने के बाद ही भारतीय संविधान तैयार किया गया था। इस कारण भारतीय संविधान तैयार करने में इतना लंबा समय लगा था।