रायसेन जिले में 6 वर्षीय मासूम से हुए कथित दुष्कर्म के बाद मध्य प्रदेश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एम्स अस्पताल पहुँचे और पीड़िता से मुलाकात की। बच्ची की हालत देखकर पटवारी भावुक हो उठे और कहा—“इस घिनौने अपराध को जिसने अंजाम दिया वह राक्षस है। पुलिस तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करे और कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करे।”पटवारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में “रोजाना औसतन 20 बेटियों के साथ ऐसे अपराध हो रहे हैं। छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी लगातार बढ़ रही है जिससे स्पष्ट है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं बचा।” उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेकर बेटियों की सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने की मांग की। आष्टा के ग्राम कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज में बीती रात छात्रों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब भोजन और पेयजल की खराब गुणवत्ता सहित अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कैंपस में कई वाहनों में आग लगा दी और कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। विद्यार्थियों का आरोप है कि घटिया पानी और भोजन के कारण कई छात्र पीलिया से पीड़ित हो गए जिनमें से कुछ को चिरायु अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया है।सूचना मिलते ही एसडीएम एसडीओपी सहित आष्टा जावर पार्वती और कोतवाली थानों का पुलिस बल मौके पर पहुँचा और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उनकी शिकायतें सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। देर रात तक हॉस्टल और कॉलेज परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। इंदौर में आयोजित रैली में नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद की एक्स गर्लफ्रेंड डॉ. रोहिणी घावरी नहीं पहुंच सकीं। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि उनका वीज़ा रिन्यू न होने के कारण वे स्विट्ज़रलैंड नहीं छोड़ पाईं इसलिए कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उनके मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है जिससे प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। चंद्रशेखर आजाद की रैली को लेकर पहले ही दोनों की बातचीत और विवाद सोशल मीडिया पर चर्चा में थे। रोहिणी की अनुपस्थिति को लेकर समर्थकों में उत्सुकता बनी रही जबकि रैली अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित हुई। उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे उज्जैन में नया आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी उपस्थित रहेंगे। नया केंद्र एफएम 102.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारण करेगा। इससे न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे बल्कि सिंहस्थ और अन्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी भी जनता तक पहुँच सकेगी। केंद्र से उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में समाचार शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण होगा जिससे क्षेत्रवासियों को सूचना की सुविधा मिलेगी। ग्वालियर के सदर बाजार में हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में पुलिस ने बुधवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों में हिमांशु यादव (गुरसराय झांसी) औरैया व भिंड से आए दो अन्य शूटर शामिल हैं। CCTV फुटेज में आरोपियों को ज्वेलरी शॉप के अंदर फायरिंग करते हुए देखा गया। इस घटना से बाजार में दहशत फैल गई थी। स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि इस बार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और संभवत: एनकाउंटर होना चाहिए। पुलिस मामले की जांच और गिरफ्तारी प्रक्रिया में तेजी ला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को इंदौर पहुंचे जहाँ उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित नर्मदा प्रवाह यात्रा – यूनिटी मार्च में हिस्सा लिया। नागपुर से शुरू हुई यह यात्रा इंदौर पहुंचने पर भव्य स्वागत के बाद आगे धार झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा की ओर रवाना हुई।इंदौर में संबोधन के दौरान सीएम यादव ने सरदार पटेल को नमन किया और कहा कि इतिहास में कई महापुरुषों को उचित सम्मान नहीं मिल पाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने यात्रा का स्वागत किया। खंडवा। बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने ओंकारेश्वर और पंधाना में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान 115 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क पुल और पुलियों की नींव रखी गई। समारोह के दौरान मंत्री ने मंच से विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि काम घटिया हुआ तो संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता और समय पर काम पूरा होना प्राथमिकता है। इस अवसर पर स्थानीय अधिकारी नागरिक और विकास कार्यों से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। नर्मदापुरम। मप्र कैडर के आईएएस अफसर और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स) के नवनियुक्त प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में ब्राह्मण समाज ने नर्मदापुरम में कलेक्ट्रेट गेट और कोतवाली थाने के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से समाज में असंतोष और आक्रोश फैलता है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने न्यायपूर्ण कार्रवाई की अपील की।