टॉप: देहरादून भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में महिला सम्मेलनों की श्रृंखला चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान महिलाओं की आर्थिक मजबूती के लिए बेहद प्रभावी साबित हो रहा है। मोर्चा प्रदेश भर में कार्यक्रम स्थलों पर छोटे-छोटे मेले और स्टॉल लगवा रहा है जिनमें स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद लेकर आने प्रदर्शित करने और बेचने का अवसर दिया जा रहा है। रुचि भट्ट के अनुसार 18 जिलों में सफल सम्मेलन हो चुके हैं जहां बहनों ने उल्लेखनीय बिक्री भी की। अब देहरादून का कार्यक्रम 24 तारीख को होना है जिसकी तैयारियों पर बैठक जारी है। जनता की शिकायतों और परेशानियों के समाधान को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि इस बार लगभग 150 शिकायतें मिली हैं जिनमें कुछ शिकायतें सरकार की सेवाओं का लाभ नहीं मिलने से संबंधित थी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निवारण निर्धारित समय के अंदर हो और उनकी शिकायतों का हम डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए सत्यापन भी करेंगे। अगर आपने अपने दोपहिया या चौपहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया तो जल्द करा लें। परिवहन विभाग ने इसके लिए बृहस्पतिवार से विशेष अभियान शुरू कर दिया है। वेबसाइट के अलावा आरटीओ पहुंचकर भी मोबाइल नंबर अपडेट कराया जा सकता है। मोटरयाम अधिनियम 1988 की धारा 136-ए और केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 167-ए के तहत राज्य में इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग एवं इंफोर्समेंट को सुनिश्चित करने के लिए 37 स्थानों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरा लगाए गए हैं। ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। मोबाइल नंबर अपडेट न किया तो ये होगा नुकसान मोबाइल नंबर अपडेट न होने पर आप वाहन का बीमा नहीं कर पाएंगे क्योंकि बीमा के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिसे बताने के बाद ही बीमा मिलेगा। : सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पीएम मोदी के 2047 वाले बयान पर दिए गए विवादित टिप्पणी के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। अखिलेश ने कहा था कि वो खुद ही नहीं रहेंगे धरती पर बे मतलब की बातें कर रहे.जिसके बाद बीजेपी नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं उसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अखिलेश यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सीएम धामी ने अखिलेश यादव राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को संस्कारहीन बताते हुए कहा कि जिनके संस्कार ऐसे हों—चाहे राहुल गांधी हों अखिलेश यादव हों या तेजस्वी यादव—तो इनके माता-पिता को इन्हें अच्छे संस्कार सिखाने चाहिए थे। हमारे यहां बड़ों का सम्मान करना संस्कृति का हिस्सा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर हुए ध्वजारोहण के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में भी भाजपा नेताओं ने इसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षण बताया। इसी क्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परीहार ने कहा कि यह क्षण करोड़ों श्रद्धालुओं की दशकों पुरानी प्रतीक्षा का परिणाम है। उन्होंने इसे देश की संस्कृति सनातन परंपरा और आस्था से गहराई से जुड़ा हुआ बताया। कुंदन परीहार के अनुसार राम मंदिर निर्माण का संघर्ष लगभग पाँच दशकों तक चला और देश की न्यायिक प्रक्रिया तथा समाज के धैर्य के कारण आज यह सपना साकार हुआ है। देहरादून के गुरुद्वारा रेसकोर्स में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें बलिदान दिवस पर श्रद्धा और सम्मान के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गुरु तेग बहादुर जी के अतुलनीय त्याग और शौर्य को नमन किया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म संस्कृति और देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए और कभी भी झुकना स्वीकार नहीं किया मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में गुरु तेग बहादुर साहिब जी की वीरता और बलिदान को नई पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलें की जा रही हैं।