Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
25-Nov-2025

मोदी-भागवत ने पहली बार राम दरबार की पूजा की टाइटल - 12 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटा 4300km दूर दिल्ली पहुंचा एअर इंडिया की 11 उड़ानें रद्द मोदी-भागवत ने पहली बार राम दरबार की पूजा की मोदी-भागवत ने पहली बार राम दरबार की पूजा की अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करने राम मंदिर पहुंचे । यहां RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ पहली बार रामदरबार में पूजा की। पीएम ने सप्त ऋषियों के दर्शन भी किए। भगवान शेषावतार लक्ष्मण की पूजा की और जलाशय भी देखा। इससे पहले PM मोदी ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक करीब डेढ़ किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए और जगह-जगह महिलाओं ने उनका स्वागत किया। बद्रीनाथ के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज सुबह 10 बजे के आसपास परिसर में सेना ने पारंपरिक धुन बजाई। आज 205 दिन बाद शीतकाल के लिए दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसी के साथ ही चार धाम यात्रा का भी समापन हो जाएगा। इस खास अवसर पर मंदिर को 12 क्विंटल गेंदे को फूलों से सजाया गया है। दिल्ली में पिटबुल का 6 साल के बच्चे पर अटैक दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में पिटबुल डॉग के अटैक में 6 साल का बच्चा गंभीर जख्मी हुआ है। हमले में बच्चे का एक कान कटकर अलग हो गया। उसके सिर चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म आए हैं। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई अब इसका वीडियो वायरल है। घटना 23 नवंबर की दोपहर 3 बजे के आसपास की है। पीड़ित परिवार के मुताबिक बच्चा अपने बड़े भाई के साथ गली में बॉल से खेल रहा था। बॉल पड़ोसी के घर की ओर चली गई थी। बच्चा जब उसे लेने जा रहा था तभी पिटबुल ने अटैक कर दिया। CJI बनने के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने 17 केस सुने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत ने सोमवार को कार्यभार संभालते ही सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने मामलों की अर्जेंट लिस्टिंग के लिए ओरल (मौखिक) मेंशनिंग बंद की है।पहले दिन जस्टिस सूर्यकांत ने लगभग 2 घंटे की कार्यवाही में 17 मामलों की सुनवाई की। सीजेआई सूर्यकांत से पहले पूर्व CJI संजीव खन्ना ने भी मौखिक मेंशनिंग की प्रथा बंद की थी। पूर्व CJI बी.आर. गवई ने इसे दोबारा शुरू किया था। मणिपुर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया मणिपुर पुलिस ने सोमवार को बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। चुराचांदपुर जिले के बोल्नियो क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने सात प्रोजेक्टाइल लॉन्चर 11 पंपी प्रोजेक्टाइल HE बम सात देसी राइफलें दो पिस्तौलें मैगजीन लाइव राउंड बाओफेंग हैंडसेट और नौ बुलेटप्रूफ जैकेट सहित भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद किया। यूपी-बिहार के 77 हजार डिलीवरी मामलों पर अमेरिकी रिपोर्ट अमेरिका के रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर कम्पैशनेट इकोनॉमिक्स (RICI) के शोधकर्ता नाथन फ्रांज की नई स्टडी सामने आई है। इसमें खुलासा हुआ है कि भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार के ग्रामीण इलाकों में प्राइवेट अस्पतालों में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों की मौत का खतरा सरकारी अस्पतालों की तुलना में 60% अधिक है।नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-4 और नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के 77 हजार डिलीवरी केसेस का विश्लेषण किया गया। इसमें सामने आया कि प्राइवेट अस्पतालों में नवजात मृत्यु दर प्रति 1000 में से 51 है जबकि सरकारी अस्पतालों में यह सिर्फ आंकड़ा प्रति 1000 पर 32 का है। पाकिस्तान ने आधी रात अफगानिस्तान में 3 एयरस्ट्राइक​ की पाकिस्तान ने सोमवार को आधी रात अफगानिस्तान के तीन प्रांत खोस्त कुनार और पक्तिका में एयरस्ट्राइक की। खोस्त पर किए गए हमले में 10 आम लोगों की मौत हो गई जिनमें 9 बच्चे और एक महिला शामिल हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि खोस्त प्रांत के मुगलगई इलाके में रात करीब 12 बजे पाकिस्तानी विमानों ने एक घर पर बमबारी की। इस हमले में 5 लड़के 4 लड़कियां और एक महिला की मौत हो गई। 12 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटा इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी 12 हजार साल बाद अचानक रविवार को फट गया। इस विस्फोट से उठने वाली राख और सल्फर डाइऑक्साइड करीब 15 किमी ऊंचाई तक पहुंच गई। यह लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक फैल गई। सोमवार रात करीब 11 बजे यह राख इथियोपिया से 4300 किमी दूर दिल्ली के आसमान पर भी छा गई। इंडिया मेट स्काई वेदर अलर्ट ने बताया कि राख का यह गुबार जोधपुर–जैसलमेर की ओर से भारत में एंट्री कर चुका है और अब उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ रहा है।