Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Nov-2025

1. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सेंसेक्स 100 अंक गिरा हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। सेंसेक्स 100 अंक गिरकर 84800 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 30 अंक फिसलकर 25930 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 25 शेयर लाल निशान पर हैं। रियल्टी मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि IT FMCG और मीडिया सेक्टर दबाव में हैं। 2. Tata Sierra 2025 का कलर पैलेट लॉन्च से पहले जारी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Tata Sierra 2025 के लॉन्च से एक दिन पहले टाटा मोटर्स ने इसके कलर ऑप्शंस का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने 6 नए एक्सटीरियर शेड्स पेश किए हैं जिनके नाम प्रकृति और एडवेंचर से प्रेरित हैं। नए डिजाइन और तीन इंजन विकल्पों के साथ आने वाली यह एसयूवी मार्केट में बड़ा प्रभाव डाल सकती है। 3. तेजस क्रैश का असर HAL के शेयर में 2 दिन में 7% गिरावट दुबई एयर शो में फाइटर जेट तेजस के क्रैश होने के बाद HAL के शेयर पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। दो कारोबारी दिनों में शेयर करीब 7% टूटा और सोमवार को 3.35% गिरकर ₹4440 पर बंद हुआ। शेयर ने इंट्राडे में ₹4205 का निचला स्तर भी छुआ। पिछले 5 दिनों में 8% एक महीने में 7% और छह महीने में 11% गिरावट दर्ज की गई है। 4. सोने-चांदी के दामों में गिरावट तीसरे दिन भी दबाव सोमवार को रुपये की मजबूती और वैश्विक बाजार में कमजोरी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही। 24 कैरेट सोना ₹700 टूटकर 10 ग्राम पर ₹125400 (कर सहित) हो गया। 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹124800 पर आ गया। चांदी भी 1000 रुपये गिरकर ₹155000 प्रति किलो पर बंद हुई। 5. सरकार की अपील—होटल-रेस्टोरेंट सीधे किसानों से खरीदें फल-सब्जी भारत सरकार ने सप्लाई चेन को पारदर्शी बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए नया कदम उठाया है। कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने होटल और रेस्टोरेंट संचालकों से अपील की कि वे फल-सब्जियां और अन्य खाद्य सामग्री सीधे किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) से खरीदें। इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उचित मूल्य मिलेगा। साथ ही GI टैग वाले भारतीय खाद्य उत्पादों को मेन्यू में बढ़ावा देने की भी सलाह दी गई।