Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Nov-2025

कलेक्टर के आदेश ने विवाद खड़ा कर दिया दतिया में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR-2026) को लेकर कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी आदेश ने विवाद खड़ा कर दिया है। आदेश के अनुसार कई बीएलओ के साथ सहयोगी नियुक्त किए गए हैं जिनमें कई भाजपा पदाधिकारियों और पूर्व मंडल अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। इस आदेश के बाद प्रशासनिक निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो गए हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस आदेश को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के बाद अब प्रशासन भी सत्ता और संगठन की खुली कठपुतली की तरह नाचता दिखाई दे रहा है। SIR को संवैधानिक प्रक्रिया बताया जाता है लेकिन असलियत यह है कि भाजपा सरकार हर संवैधानिक व्यवस्था को अपने राजनीतिक एजेंडे का औजार बना चुकी है। बीएलओ के साथ भाजपा पदाधिकारियों की नियुक्ति—लोकतंत्र का खुला अपमान है। कांग्रेस इसे कामयाब नहीं होने देगी।” BLO की हार्ट अटैक से मौत शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील में 54 वर्षीय प्राथमिक शिक्षक मनीराम नापित का सोमवार शाम हृदयघात से निधन हो गया। वे शासकीय प्राथमिक शाला ढांप टोला संकुल कोटमा में पदस्थ थे और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बीएलओ का दायित्व निभा रहे थे। मनीराम नापित सोमवार शाम पतेरिया गांव में मतदाताओं से प्रपत्र भरवा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अधिकारी का फोन आया। फोन रखने के तुरंत बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने तत्काल अपने बेटे आदित्य नापित को फोन पर इसकी सूचना दी। बीजेपी विधायक के खिलाफ हाईकोर्ट का नोटिस मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक संजय पाठक के खिलाफ नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने जेल में बंद जबलपुर के कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की। इस दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि विधायक के घर पर नोटिस भेजा गया था पर उसे तामील (रिसीव) करने वाला कोई नहीं था। कोर्ट को बताया गया कि रज्जाक के आरोप पर 31 अक्टूबर को भी नोटिस जारी किया गया था। इस पर जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस रामकुमार चौबे की बेंच ने विधानसभा सचिव के जरिए विधायक संजय पाठक को नोटिस तामील कराने के निर्देश दिए। मामले पर अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। कांग्रेस ने जिला प्रभारियों में किया बदलाव एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पार्टी के कई जिला प्रभारियों को बदला है। जीतू पटवारी के गृह जिले इंदौर ग्रामीण को छोड़कर बाकी 70 जिलों के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पीसीसी चीफ ने नरसिंहपुर खंडवा सिटी ग्वालियर सिटी के प्रभारी बदले हैं। खंडवा सिटी की इंचार्ज रीना बौरासी महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बन गई हैं। उनकी जगह खंडवा ग्रामीण के जिला प्रभारी आरके दोगने (विधायक हरदा) को खंडवा शहर और ग्रामीण दोनों जिलों का प्रभारी बनाया गया है। नवंबर के आखिरी सप्ताह राहत दिसंबर में कड़ाके की ठंड अबकी बार मध्यप्रदेश ने नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। भोपाल में 84 साल बाद सबसे ज्यादा ठंड रही तो इंदौर में 25 साल का रिकॉर्ड टूटा। लगातार 15 दिन तक प्रदेश में शीतलहर भी चली लेकिन नवंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया अगले चार दिन तक प्रदेश में कहीं भी शीतलहर नहीं चलेगी।