1. दिन के ऊपरी स्तर से 600 अंक गिरा बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 84100 पर और निफ्टी 100 अंक फिसलकर 25800 पर आ गया। हालांकि सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। मारुति TCS और भेल के शेयरों में बढ़त दर्ज हुई जबकि NTPC टाटा स्टील और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट आई। सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में खरीदारी रही वहीं मीडिया मेटल और फार्मा सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली। 2. लेंसकार्ट का IPO आज से ओपन आईवियर कंपनी लेंसकार्ट का बहुप्रतीक्षित IPO आज यानी 31 अक्टूबर से निवेशकों के लिए खुल गया है। यह इश्यू 4 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹382 से ₹402 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 37 शेयरों के लिए ₹14874 से बोली लगा सकेंगे। लिस्टिंग 10 नवंबर को BSE और NSE पर होगी। कंपनी इस IPO के जरिए करीब ₹7278 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है जिसमें ₹2150 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ₹5128 करोड़ के शेयर मौजूदा निवेशक बेचेंगे। कंपनी की वैल्यूएशन लगभग ₹70000 करोड़ आंकी गई है। 3. जियो यूजर्स को ₹35000 का फ्री AI सब्सक्रिप्शन रिलायंस और गूगल ने मिलकर भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा ऑफर पेश किया है। अब जियो यूजर्स को 18 महीने के लिए जेमिनी प्रो का ₹35000 मूल्य का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। शुरुआत में यह ऑफर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के यूजर्स के लिए लागू होगा बाद में इसे सभी के लिए विस्तारित किया जाएगा। इस प्लान में जेमिनी 2.5 प्रो जैसे एडवांस्ड AI टूल्स 2TB क्लाउड स्टोरेज और वीडियो क्रिएशन के लिए Veo 3 जैसे टूल शामिल हैं। यह ऑफर आज से प्रभावी हो गया है। 4. स्विगी का घाटा 74% बढ़ा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी को जुलाई-सितंबर तिमाही में भारी घाटा झेलना पड़ा है। कंपनी का नेट लॉस सालाना आधार पर 74% बढ़कर ₹1092 करोड़ तक पहुंच गया जबकि पिछले साल इसी तिमाही में घाटा ₹626 करोड़ था। हालांकि कंपनी के ऑपरेशनल रेवेन्यू में 54% की बढ़ोतरी हुई है और यह ₹5561 करोड़ तक पहुंच गया है। इस साल कंपनी के शेयरों में अब तक 23% की गिरावट दर्ज की गई है। 5. गूगल का रेवेन्यू ₹9 लाख करोड़ के पार टेक दिग्गज गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने सितंबर 2025 तिमाही में नया इतिहास रच दिया है। कंपनी ने पहली बार ₹9.06 लाख करोड़ (100 बिलियन डॉलर) का तिमाही रेवेन्यू हासिल किया है। CEO सुंदर पिचाई ने इसे “माइलस्टोन क्वार्टर” बताते हुए कहा कि सर्च यूट्यूब और क्लाउड सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है। उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले गूगल का तिमाही रेवेन्यू सिर्फ 50 बिलियन डॉलर था। आज अल्फाबेट की वैल्यू करीब 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है जबकि इसका पहला ऑफिस एक छोटे से गैराज में शुरू हुआ था।