1. मस्क का AI-पावर्ड ‘ग्रोकिपीडिया’ लॉन्च होते ही क्रैश दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क की कंपनी xAI ने नया AI-पावर्ड एन्साइक्लोपीडिया “ग्रोकिपीडिया” लॉन्च किया है जो विकिपीडिया को सीधी टक्कर देगा। लॉन्च के पहले ही दिन वेबसाइट क्रैश हो गई थी हालांकि अब यह ठीक हो चुकी है। मस्क ने दावा किया कि यह प्लेटफॉर्म “ट्रुथफुल और बायस-फ्री” होगा। ग्रोकिपीडिया को “ट्रुथ-सीकिंग नॉलेज बेस” बताया जा रहा है जो xAI के Grok AI चैटबॉट से संचालित है और रीयल-टाइम डेटा पर ट्रेन किया गया है। 2. अमेजन 30000 कर्मचारियों की करेगी छंटनी ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने अपने 30 हजार कॉर्पोरेट कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है। यह संख्या कंपनी के कुल कॉर्पोरेट वर्कफोर्स का लगभग 10% है। छंटनी मुख्य रूप से HR डिवाइस एंड सर्विस और ऑपरेशंस विभागों में होगी। महामारी के दौरान हुई ओवर हायरिंग को बैलेंस करने और ऑपरेशंस को सरल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रभावित कर्मचारियों को मंगलवार से ईमेल नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं। 3. सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव बाजार 600 अंक टूटा मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 84450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 25900 पर 70 अंक नीचे है। IT रियल्टी और FMCG सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखने को मिला वहीं PSU बैंकिंग मीडिया मेटल फार्मा और ऑटो सेक्टर में तेजी रही। 4. महिलाओं और सीनियर सिटीजंस को बॉन्ड निवेश पर छूट का प्रस्ताव सेबी ने एक नया प्रस्ताव जारी किया है जिसके तहत महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों और खुदरा निवेशकों को डेट मार्केट में निवेश करने पर डिस्काउंट मिल सकता है। इस प्रस्ताव के अनुसार कंपनियां या सरकार ऐसे निवेशकों को ज्यादा ब्याज दर या कम इश्यू प्राइस पर बॉन्ड खरीदने का मौका देंगी। यह कदम रिटेल निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है। 5. इंडियन ऑयल ने घाटे से मुनाफे में लगाई छलांग सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में ₹7817 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹169 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता और रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से यह बेहतर प्रदर्शन संभव हुआ है