Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Dec-2025

खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली-दोनों जगह उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया। भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की। वहीं दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। शिवराज पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की ओर से दिलचस्पी दिखाने की जानकारी मिली है। सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जारी गृह मंत्रालय के पत्र के मुताबिक शिवराज के बारे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की सलाह से केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई है। पत्र में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था को उचित रूप से समायोजित करें। मृत्यु भोज-शादी में पैसा फालतू मत उड़ाना भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर विक्रमादित्य द्वार बनेगा। शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने द्वार का भूमिपूजन किया। ये द्वार ठीक उज्जैन के विक्रमादित्य द्वार जैसा ही बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने फंदा का नाम हरिहर नगर करने की घोषणा की। साथ ही नसीहत दी कि मृत्यु भोज और शादी में पैसा फालतू मत उड़ाना।मैं खुद बेटे की शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में की। पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सबका साथ-सबका विकास। ये बोलने से नहीं होगा करके दिखाना होगा। मंत्री बोले- निवेश और रोजगार में मध्यप्रदेश देश में आगे छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक ली। बैठक में जिले के विकास कार्यों योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बैठक के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता में मंत्री ने मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। आईएएस संतोष वर्मा का बर्खास्तगी प्रस्ताव केंद्र को भेजा ब्राह्मण बेटियों को लेकर अपशब्द कहने वाले और हाईकोर्ट पर एससी-एसटी को सिविल जज नहीं बनने देने का आरोप लगाने वाले आईएएस एवं अनुसूचितजाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के अध्यक्ष संतोष वर्मा के खिलाफ मप्र सरकार ने सख्त कदम उठाया है। सरकार ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) को वर्मा को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव भेजा है। सरकार के इस कदम के बाद सवर्ण समाज ने सीएम हाउस का घेराव 10 दिन के लिए टाल दिया है। घेराव रविवार को होना था। . आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ खाना खा रही बकरियां कटनी के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में जर्जर निजी भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का वीडियो सामने आया है। बच्चों के पास बकरियां खाना खाती दिखीं। लापरवाही पर सुपरवाइजर को नोटिस जारी हुआ। प्रदेश का सबसे बड़ा बीमा सेटलमेंट 1.79 करोड़ में निपटा जिला उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग भोपाल (क-1) में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में बीमा क्षेत्र से जुड़ा प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा सेटलमेंट सामने आया। एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और परिवादी पक्ष के बीच 1 करोड़ 79 लाख 20 हजार रुपए का फुल एंड फाइनल समझौता हुआ। आयोग ने आदेश दिया कि यह राशि पांच दिन में नॉमिनी प्रदीप कुमार के खाते में जमा कराई जाए। पचमढ़ी जितना ठंडा इंदौर भोपाल में पारा@7° से नीचे मध्यप्रदेश में इस बार सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इंदौर की रातें पिछले 10 साल से सबसे ठंडी है। बीती रात इंदौर प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी जितना ठंडा रहा। वहीं भोपाल में पारा 7 डिग्री से नीचे चल रहा है।