Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
13-Dec-2025

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद बंगलों के सामने की बैरिकेडिंग शिवराज की सुरक्षा बढ़ाई गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद बंगलों के सामने की बैरिकेडिंग केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की सुरक्षा बढ़ाई केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले इनपुट के बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली-दोनों जगह उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया। भोपाल में 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग की। वहीं दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। शिवराज पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं। इसके बावजूद गृह मंत्रालय को नए इनपुट मिलने के बाद केंद्र ने एमपी डीजीपी दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और एमपी के मुख्य सचिव को सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश भेजा है। MPPSC की खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा रविवार को मप्र लोक सेवा आयोग खाद्य सुरक्षा अधिकारी के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इंदौर के 44 केंद्रों पर प्रदेश के 17 हजार से ज्यादा स्टूडेंट शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 12 से 3 के बीच एक ही सत्र में होगी। इस परीक्षा के लिए संभागायुक्त डॉ. सुदमा खाड़े को एमपीपीएससी ने परीक्षा समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। सीएम रविवार को इंदौर में डेवलपमेंट पर होंगे निर्णय इंदौर में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव मैराथन बैठक लेंगे। बैठक में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई और नाइट मार्केट पर भी निर्णय संभव है। नए रिंग रोड और बायपास उसका कंट्रोल एरिया और पलासिया में मौजूद लोक निर्माण विभाग की जमीन का रीडेंसीफिकेशन के तहत प्रोजेक्ट शुरू करने पर भी निर्णय होगा। भोपाल में बदमाशों ने युवक को मारी गोली भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में चार बदमाशों ने शादी से लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने तीन से ज्यादा राउंड फायर किए। उसके पैर और पेट में गोलियां लगीं। बचाने आईं युवक की बहन और पत्नी को भी बदमाशों ने चाकू मारे। गंभीर हालत में युवक को चिरायु अस्पताल मालीपुरा में भर्ती कराया गया।