Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Dec-2025

शेयर बाजार में तेजी आज भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़कर 84500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी लगभग 50 अंक ऊपर 25800 पर पहुंच गया। बैंकिंग एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार रहा—जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी गिरावट में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग हल्की बढ़त में रहा। 👉 अमेरिका में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार 0.25% की रेट कट की है। नई ब्याज दरें अब 3.50%–3.75% के बीच रहेंगी। इससे अमेरिका में लोन सस्ते होंगे और भारत जैसे उभरते बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ने की उम्मीद है। फेड ने महंगाई और लेबर मार्केट की कमजोरी को देखते हुए यह कदम उठाया है। 👉 भारत में टेक दिग्गजों का बड़ा AI निवेश भारत वैश्विक AI हब बनता दिख रहा है। गूगल मेटा माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी चार बड़ी टेक कंपनियां भारत में कुल 6 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगी। अमेजन ने ही अकेले 2030 तक 3.15 लाख करोड़ रुपए निवेश बढ़ाने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक हर साल भारत से 8 लाख इंजीनियरिंग स्नातक निकलते हैं जो AI इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में मदद कर रहे हैं। 👉 सत्य नडेला बोले—भारतीय AI मॉडल की नकल नहीं हो सकती भारत दौरे पर आए माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्य नडेला ने गौतम अडाणी से मुलाकात की और भारत की AI क्षमताओं की प्रशंसा की। माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 1.6 लाख करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी का लक्ष्य AI की पहुंच आम लोगों तक आसान बनाना और देश के तेजी से विकसित हो रहे AI इकोसिस्टम को मजबूत करना है। 👉 सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल सोना और चांदी के भाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। सोना ₹130000 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है जबकि चांदी ₹193000 प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस साल चांदी ने 108% से ज्यादा रिटर्न दिया है जबकि सोना लगभग 68% चढ़ा है। अमेरिका में रेट कट का सीधा असर कीमती धातुओं पर देखने को मिल रहा है।