1. शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 350 अंक उछला निफ्टी 100 पॉइंट मजबूत हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 85150 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी भी 100 अंक की बढ़त के साथ 26000 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर हरे निशान पर हैं। L&T टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट में तेजी है वहीं जोमैटो इंफोसिस और HCL टेक मामूली गिरावट में हैं। निफ्टी के मेटल मीडिया रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में मजबूत खरीदारी देखी गई जबकि IT शेयरों में हल्की गिरावट रही। 2. रुपए ने बनाया नया रिकॉर्ड: डॉलर के मुकाबले 90.47 पर पहुंचा रुपया आज (11 दिसंबर) डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो 90.47 पर आ गया। इससे पहले 4 दिसंबर को यह 90.43 के स्तर पर था। लगातार विदेशी फंड्स की निकासी के चलते रुपए पर दबाव बढ़ रहा है। साल 2025 में अब तक रुपया 5% से अधिक कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को इसका मूल्य 85.70 था जो अब गिरकर 90.47 पर पहुंच गया है। 3. भारत–अमेरिका व्यापार समझौता मार्च 2026 तक संभव चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड से जुड़े ज्यादातर मतभेद दूर हो चुके हैं। मार्च 2026 तक दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होने की संभावना है। उन्होंने FY27 के ग्रोथ आउटलुक को मजबूत बताया और कहा कि रुपया अपनी फंडामेंटल वैल्यू से कम पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी बताया था कि अमेरिकी डेलिगेशन दिल्ली में बातचीत के लिए मौजूद है और चर्चाएं प्रगति पर हैं। 4. RBI की बड़ी कार्रवाई: 4 NBFCs का लाइसेंस रद्द 4 ने खुद सरेंडर किया भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 45-IA (6) के तहत पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ की चार एनबीएफसी का रजिस्ट्रेशन रद्द किया है। इनमें गेम इन्वेस्टमेंट्स एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड विस्टार फाइनेंशियल्स अम्बिका बार्टर प्राइवेट लिमिटेड और चंडीगढ़ की श्री लक्षवी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शामिल हैं। नियमों के उल्लंघन और निर्देशों की अवहेलना को कार्रवाई का कारण बताया गया है। इसके अलावा चार अन्य NBFCs ने अपने सर्टिफिकेट खुद सरेंडर कर दिए। 5. भारत में एप्पल का पांचवां रिटेल स्टोर खुला: नोएडा DLF मॉल ऑफ इंडिया में लॉन्च एप्पल ने भारत में अपना पांचवां और दिल्ली-NCR का दूसरा ऑफिशियल रिटेल स्टोर नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में खोल दिया है। इस स्टोर का मासिक किराया ₹45 लाख बताया गया है। यहां आईफोन 17 सीरीज M5-पावर्ड मैकबुक प्रो और 14-इंच मैकबुक प्रो जैसे लेटेस्ट डिवाइसेज़ उपलब्ध रहेंगे। स्टोर में एक्सपर्ट सपोर्ट देने के लिए स्पेशलिस्ट क्रिएटिव्स जीनियस और बिजनेस टीम मौजूद रहेगी।