Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
13-Dec-2025

अडाणी-ग्रीन-एनर्जी केस में प्रणव अडाणी को क्लीन चिट मार्केट रेगुलेटर सेबी ने अडाणी ग्रीन एनर्जी की 2021 की SB एनर्जी अधिग्रहण डील से जुड़े इनसाइडर ट्रेडिंग मामले में प्रणव अडाणी और उनके दो रिश्तेदारों को क्लीन चिट दे दी है। सेबी के 50 पेज के आदेश में कहा गया है कि उनके खिलाफ अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसिटिव इनफॉर्मेशन साझा करने का कोई ठोस सबूत नहीं मिला। सेबी के मुताबिक जिन ट्रेड्स की जांच हुई वे पब्लिक जानकारी सामने आने के बाद किए गए थे और सामान्य ट्रेडिंग पैटर्न से मेल खाते हैं। अलग आदेश में विनोद बहेटी समेत अन्य आरोपियों को भी क्लियर किया गया है। 5 साल में चैटबॉट्स से ₹450 लाख करोड़ तक की शॉपिंग का अनुमान दुनियाभर में शॉपिंग के लिए AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे हॉलिडे सीजन में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी की जिम्मेदारी एआई टूल्स को सौंप रहे हैं। शॉपिफाई के सर्वे के मुताबिक अमीर देशों में दो-तिहाई उपभोक्ता और 18 से 24 वर्ष की आयु के 15–20% युवा शॉपिंग के लिए एआई की मदद लेने की योजना बना रहे हैं। मैकिन्जी का अनुमान है कि 2030 तक चैटबॉट्स के जरिए 270 से 450 लाख करोड़ रुपये तक की शॉपिंग हो सकती है। सोना और चांदी ऑल टाइम हाई पर सोने और चांदी की कीमतों ने आज नया रिकॉर्ड बना लिया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 10 ग्राम सोना 4114 रुपये महंगा होकर 132710 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। वहीं एक किलो चांदी की कीमत भी 6899 रुपये बढ़कर 1.95 लाख रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। रेलवे ने 3.02 करोड़ फर्जी IRCTC अकाउंट किए बंद रेलवे ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए जनवरी 2025 से अब तक 3.02 करोड़ संदिग्ध IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बताया कि फर्जी अकाउंट्स और बॉट्स के जरिए तत्काल टिकटों की अवैध बुकिंग हो रही थी। इस पर रोक लगाने के लिए एंटी-बॉट सिस्टम और आधार-आधारित OTP वेरिफिकेशन लागू किया गया है जिससे कन्फर्म तत्काल टिकट की उपलब्धता में करीब 65% तक सुधार हुआ है। शेयर बाजार में मजबूती सेंसेक्स 449 अंक चढ़ा हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 449 अंक की बढ़त के साथ 85267 पर और निफ्टी 148 अंक चढ़कर 26046 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि मेटल रियल्टी और बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा उछाल रहा। टाटा स्टील जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट में 3% तक की बढ़त दर्ज की गई।