Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Nov-2025

💰 सोना सस्ता चांदी महंगी हुई इस हफ्ते सोना ₹748 सस्ता हुआ है जबकि चांदी के दाम में ₹2092 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 25 अक्टूबर को सोना ₹121518 प्रति 10 ग्राम था जो अब घटकर ₹120770 पर पहुंच गया है। वहीं चांदी ₹147033 से बढ़कर ₹149125 रुपए प्रति किलो हो गई है। IBJA की कीमतों में 3% GST मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होते लेकिन इन्हीं रेट्स का इस्तेमाल RBI और बैंक गोल्ड बॉन्ड व लोन रेट तय करने के लिए करते हैं। 🏦 नवंबर में 6 बड़े बदलाव नवंबर महीने से कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। अब बैंक खातों में चार नॉमिनी जोड़ने की सुविधा मिलेगी। UPI से टोल पेमेंट करना सस्ता होगा और कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में ₹6.50 तक की कमी आई है। फास्टैग के लिए नए नियम लागू हुए हैं और टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी बदलाव आया है—4 नवंबर से भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। साथ ही Google के Gemini Pro का एक्सेस भी फ्री रहेगा। 🚗 मारुति सुजुकी का तिमाही प्रदर्शन दमदार मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹43290 करोड़ की कुल कमाई की जो पिछले साल की तुलना में 11% ज्यादा है। कंपनी ने इस तिमाही में 5.50 लाख कारें बेचीं जिनमें से 1.92 लाख गाड़ियां 4 मीटर से छोटी रहीं। खर्च घटाने के बाद कंपनी को ₹3349 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले साल की तुलना में 8% की वृद्धि दर्शाता है। 🚙 फास्टैग KYC प्रक्रिया और आसान हुई नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग की KYC प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब वाहन मालिकों को सिर्फ नंबर प्लेट और फास्टैग की फ्रंट फोटो अपलोड करनी होगी। पहले व्हीकल के साइड फोटो की भी जरूरत होती थी जिसे अब खत्म कर दिया गया है। नई गाइडलाइन से फास्टैग एक्टिवेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया और आसान हो जाएगी। 💼 अमेजन में फिर छंटनी पर वजह AI नहीं अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने हाल ही में हुई छंटनी पर कहा है कि यह फैसला खर्च में कटौती या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से नहीं लिया गया बल्कि कंपनी के कल्चर को बेहतर करने के लिए है। अब तक अमेजन करीब 14000 कॉर्पोरेट कर्मचारियों को निकाल चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 30000 तक पहुंच सकती है जो कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी।