Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Nov-2025

ब्याज दर में हो सकती है कटौती रिजर्व बैंक आने वाले महीनों में रेपो रेट में 0.25-0.5% तक की कटौती का ऐलान कर सकता है। खाने-पीने की चीजों के दामों में कमी और हालिया जीएसटी कटौती के असर से महंगाई में लगातार नरमी बनी हुई है। इसी वजह से RBI को आर्थिक ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए मौद्रिक नीति को उदार बनाने का मौका मिलेगा। कोटक सिक्युरिटीज की रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है। मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से ट्रस्टी पद छोड़ा रतन टाटा के करीबी रहे मेहली मिस्री ने टाटा ट्रस्ट्स के तीन ट्रस्टों से इस्तीफा दे दिया है। इसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और बाई हीराबाई जे.एन. टाटा नावसारी चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन ट्रस्ट शामिल है। 4 नवंबर को एक लेटर में उन्होंने इसकी जानकारी दी। बीते दिनों टाटा ट्रस्ट्स के प्रमुख चैरिटी आर्म्स में मिस्री के रिअपॉइंटमेंट को लेकर वोटिंग हुई थी। इसमें तीन ट्रस्ट्रीज नोएल टाटा वेणु श्रीनिवासन और विजय सिंह ने उनके री-अपॉइंटमेंट के खिलाफ वोट डाला था। मिस्त्री का कार्यकाल 28 अक्टूबर को खत्म हो रहा था। SBI ने यस बैंक की 13% हिस्सेदारी बेची देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 20160 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। सालाना आधार पर यह 10% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में SBI को ₹18331 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। SBI के इस मुनाफे में यस बैंक की 13.18% हिस्सेदारी बेचने से मिले 4593.22 रुपए का प्रॉफिट भी शामिल है। जुलाई-सितंबर (Q2FY26) तिमाही में स्टेट बैंक की टोटल इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज आय 1.20 लाख करोड़ रुपए रही। सुप्रीम कोर्ट बोला-सिर्फ VI के AGR पर पुनर्विचार की इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया है कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए की दोबारा जांच का आदेश सिर्फ वोडाफोन-आइडिया (VI) पर ही लागू होगा। अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए आदेश लागू नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 27 अक्टूबर को केंद्र सरकार को VI के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाए पर पुनर्विचार करने की इजाजत दी थी। 3 नवंबर को जारी लिखित आदेश में मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की दो न्यायाधीशों वाली बेंच ने कहा “हमारे 27 अक्टूबर के आदेश में सिर्फ इतना संशोधन किया गया है कि केंद्र सरकार वोडाफोन-आइडिया के 2016-17 तक के पूरे AGR बकाए की दोबारा जांच कर सकेगी। बाकी आदेश जस का तस रहेगा।” अडाणी एंटरप्राइजेज ने ग्रॉसरी कंपनी विल्मर की हिस्सेदारी बेची अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ​​​​​​लिमिटेड को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में 3199 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 84% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1741 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। दरअसल अडाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी ग्रॉसरी कंपनी अडाणी विल्मर में अपनी हिस्सेदारी बेची है इससे कंपनी को ₹3583 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के दूसरी तिमाही के इस मुनाफे में यह एकमुश्त प्रॉफिट भी शामिल है।