Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-Nov-2025

1. अनिल अंबानी की ₹3000 करोड़ की 40 प्रॉपर्टीज जब्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 40 से अधिक प्रॉपर्टीज को अटैच कर दिया है। इन प्रॉपर्टीज की कुल कीमत करीब ₹3084 करोड़ बताई जा रही है। जब्त की गई संपत्तियों में अनिल अंबानी का मुंबई स्थित पाली हिल वाला आलीशान बंगला भी शामिल है जिसमें हेलीपैड जिम और लग्जरी लाउंज जैसी सुविधाएं हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई है जो यस बैंक से लिए गए लोन के फंड डायवर्जन से जुड़ा है। ED ने यह आदेश प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की धारा 5(1) के तहत 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया था। 2. सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी निफ्टी 50 अंक चढ़ा शेयर बाजार में आज यानी 3 नवंबर को हल्की तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 84000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी भी 50 अंक बढ़कर 25750 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट दर्ज हुई है। सरकारी बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है जबकि IT और FMCG शेयरों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। 3. टेक कंपनियों ने इस साल 1 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों ने 2025 में भारी पैमाने पर छंटनी की है। वेबसाइट Layoffs.fyi के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 218 कंपनियां 1.12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं। इनमें TCS माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल धीमी अर्थव्यवस्था और कॉस्ट कटिंग नीतियों के चलते यह छंटनी की जा रही है। 4. यूनियन बैंक कार लोन 7.90% से शुरू SBI ने भी दरें घटाईं कार लोन लेने की सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कार लोन की ब्याज दर 7.90% सालाना से शुरू की है। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने भी अपनी दरों में कटौती करते हुए अब 8.75% सालाना ब्याज पर लोन देना शुरू किया है। GST दरों में कमी के बाद देश में कारों की बिक्री में तेजी आई है। ऑटो सेक्टर के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2025 में देशभर में करीब 4.70 लाख कारें बिकीं जो पिछले साल के मुकाबले 17% अधिक है।