Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
04-Nov-2025

शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 200 अंक फिसला 4 नवंबर को बाजार में मंदी का रुख — सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 83750 और निफ्टी 70 अंक नीचे 25650 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग ऑटो और IT शेयरों में गिरावट जबकि फार्मा और रियल्टी सेक्टर में हल्की खरीदारी देखी गई।आज से ब्रोकरेज ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म “ग्रो” का IPO भी खुल गया है।वही ग्लोबल मार्केट्स में भी मिला-जुला रुख जबकि FII ने 1686 करोड़ के शेयर बेचे और DII ने 3273 करोड़ की खरीदारी की। ग्रो की पेरेंट कंपनी का IPO ओपन 7 नवंबर तक कर सकते हैं निवेश स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का ₹6632 करोड़ का IPO आज से ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।IPO में ₹1060 करोड़ के नए शेयर और ₹5572 करोड़ के OFS शेयर जारी होंगे।रिटेल इनवेस्टर्स 150 शेयरों (₹15000) से लेकर 1950 शेयरों (₹1.95 लाख) तक बिड कर सकते हैं।कंपनी जुटाई गई रकम का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर ब्रांड बिल्डिंग और NBFC विस्तार में करेगी। 8वां वेतन आयोग मंजूर 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा केंद्र सरकार ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को औपचारिक मंजूरी दे दी है। आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई होंगी। यह 18 महीनों में सिफारिशें देगा और नया वेतनमान 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है।आयोग का काम केंद्र कर्मचारियों रक्षा बलों और ऑल इंडिया सर्विस अधिकारियों की वेतन भत्ते और पेंशन संरचना की समीक्षा करना होगा।अंदेशा है कि पूरी तरह से लागू होने में 2028 तक का इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन इससे लाखों कर्मचारियों को बड़ा वेतन लाभ और एरियर मिलने की उम्मीद है। गुरुग्राम पहुंची टेस्ला की ड्राइवरलेस कार बनी सेल्फी प्वाइंट एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में अपनी ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y को प्रदर्शित किया है। यह कार ड्राइवरलेस फीचर से लैस है लेकिन भारत में फिलहाल इसे मैनुअल मोड में चलाना होगा क्योंकि सरकार ने ऑटोनॉमस ड्राइविंग को मंजूरी नहीं दी है।कार के हाई-टेक फीचर्स AI सेंसर कैमरे और ऑटो-पायलट सिस्टम लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। मॉल में आने वाले लोग इसके साथ सेल्फी और वीडियो बना रहे हैं जिससे यह कार अब गुरुग्राम की नई सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है। एयरटेल का मुनाफा दोगुना! भारती एयरटेल ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ₹6791.7 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है — जो पिछले साल के मुकाबले 89% ज्यादा है। कंपनी का रेवेन्यू ₹52145 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 25% की बढ़त दिखाता है। तेज डेटा डिमांड और यूजर बेस बढ़ने से एयरटेल के नतीजे धमाकेदार रहे।शेयर बाजार में गिरावट सेंसेक्स 200 अंक फिसला