Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
12-Jan-2026

पटवारी बोले- मोहन यादव फर्जी किसान पुत्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें आश्रम जाकर आत्मचिंतन करना चाहिए। इस तरह के बयान उनके व्यक्तित्व को गिराते हैं। पटवारी ने सीएम को फर्जी किसान पुत्र भी कहा है। उन्होंने कहा कल मुख्यमंत्री ने 2026 किसान वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर ट्रैक्टर चलाया और गाय के पास भी गए। लेकिन ट्रैक्टर चलाने वाला हर व्यक्ति किसान नहीं होता वह ड्राइवर भी हो सकता है। कर्ज लेकर विज्ञापनों में फोटो देना बंद करें। विज्ञापन में खुद को किसान पुत्र बताने का दावा किया जा रहा है जबकि यह सिर्फ किसान पुत्र का विज्ञापन है। मुख्यमंत्री फर्जी किसान पुत्र हैं। सीएम बोले-कांग्रेस ने नरेगा पर झूठ बोलने का अभियान चलाया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने नरेगा के नाम पर देशभर में झूठ फैलाने का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए योजनाओं और महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग किया है। मुख्यमंत्री यह बात भाजपा कार्यालय में आयोजित VB–G रामजी जनजागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और जिला टोली के सदस्य मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद नारोलिया नहीं कर पाईं सूर्य नमस्कार प्रदेश में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बड़े स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे से हुई। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए देना बेहद जरूरी है। सीएम ने चिंता जताई कि युवाओं में पढ़ने की आदत कम होती जा रही है। उन्होंने अपील की कि खेलकूद और योग के साथ-साथ पढ़ने की आदत भी विकसित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि पूरा योग संभव न हो तो सूर्य नमस्कार ही पर्याप्त है। इंदौर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला इंदौर में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या नहीं थम रही है। सोमवार को मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23 हो गया है। मृतक का नाम भगवानदास पिता तुकाराम भरणे (64) है। वह करीब 10 दिन से हॉस्पिटल में एडमिट थे। पहले उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। बाद में बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया था। हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर राहुल पाराशर ने बताया कि जब उन्हें यहां लाया गया तो उस दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था। इस पर सीपीआर देकर उन्हें फिर वेंटिलेटर पर लिया गया था। उन्हें गैंग्रीन सहित मल्टी ऑर्गन्स फेल्यूअर जैसी तकलीफ थी। जनता के सुझावों के साथ बनेगा मध्यप्रदेश का बजट आगामी वित्तीय वर्ष 2026–27 के बजट की तैयारी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दिल्ली में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों की प्री-बजट बैठक हुई थी जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से भी अपना पक्ष रखा गया। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2028 में आयोजित होने वाले सिंहस्थ के लिए केंद्र सरकार से बजट में 20000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की मांग की गई है। पूर्व गृहमंत्री से मिले सिंघारबेटी के निधन पर दी श्रद्धांजलि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बड़वानी जिले के राजपुर में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के पैतृक निवास कासेल पहुंचकर उनकी बेटी प्रेरणा बच्चन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। सिंगार ने शोक व्यक्त करने के बाद मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों और स्वच्छता अवॉर्ड को लेकर सवाल उठाए। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे। गाने पर छात्राओं संग मैडम का डांस शहडोल में शासकीय गर्ल्स स्कूल के क्लासरूम में छात्राओं संग डांस करते टीचर का वीडियो सामने आया है। सोहागपुर स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में महिला टीचर ने छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करते हुए रील्स बनाई। वीडियो में छात्राएं स्कूल ड्रेस में क्लासरूम के अंदर दिख रही हैं। उनके साथ एक महिला टीचर भोजपुरी गीत पतली कमरिया मोरी हाय-हाय पर डांस कर रही हैं। शैक्षणिक माहौल में ऐसी गतिविधि सामने आने के बाद पेरेंट्स ने नाराजगी जताई है। भोपाल में मकर संक्रांति पर लोकल हॉलिडे भोपाल में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर लोकल हॉलिडे रहेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के प्रस्ताव को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा अनंत चतुर्दशी महानवमी और भोपाल गैस त्रासदी पर भी छुट्‌टी रहेगी। साल में कुल 4 सामान्य अवकाश रहेंगे। स्थानीय अवकाश से 30 हजार से ज्यादा सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। एमपी में दतिया सबसे ठंडा पारा 5.4 डिग्री पहुंचा मध्यप्रदेश के उत्तरी हिस्से में ठंड और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। सोमवार सुबह ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में घना कोहरा छाया रहा जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे की वजह से जहां सड़कों पर दृश्यता कम रही वहीं रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ और कई ट्रेनें देरी से चलीं।