सोने-चांदी में तेज उछाल निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़त देखने को मिली। सोना 2340 रुपये की तेजी के साथ 137122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जो पिछले सप्ताह 134782 रुपये था। वहीं चांदी की कीमत में भी बड़ा उछाल आया है। चांदी 8258 रुपये बढ़कर 242808 रुपये प्रति किलो हो गई है। अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के चलते कीमती धातुओं में यह मजबूती दर्ज की गई है। स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें यथावत सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q4FY26) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करने वालों को पहले जितना ही ब्याज मिलता रहेगा। ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने की योजना बना रहे निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम एक सुरक्षित विकल्प बनी हुई है। भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बयानबाज़ी तेज अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के बयान से भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर नई बहस छिड़ गई है। लुटनिक ने दावा किया कि डील किसी नीति विवाद की वजह से नहीं रुकी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को सीधे फोन न करने के कारण मामला अटका। हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बयान को गलत बताया। MEA के अनुसार पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प 2025 में अब तक 8 बार बातचीत कर चुके हैं और दोनों देश 13 फरवरी 2025 से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर लगातार बातचीत कर रहे हैं। शेयर बाजार में भारी गिरावट निवेशकों को झटका भारतीय शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह बेहद खराब साबित हुआ। सोमवार से शुक्रवार तक सेंसेक्स करीब 2200 अंक टूट गया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स 604 अंक गिरकर 83576 और निफ्टी 193 अंक गिरकर 25683 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी 435 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के टॉप-30 शेयरों में से 21 लाल निशान में बंद हुए। लगातार पांच कारोबारी सत्रों में बाजार पूंजीकरण में 13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।