Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
23-Oct-2025

सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 750 अंक चढ़कर 85200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 220 अंक की बढ़त के साथ 26090 पर पहुंच गया है। दोनों ही इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई के करीब हैं। सेंसेक्स ने 27 सितंबर 2024 को 85478 और निफ्टी ने 26277 का रिकॉर्ड स्तर बनाया था। आज के कारोबार में आईटी और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.80% और एफएमसीजी इंडेक्स 0.50% ऊपर है। इंफोसिस के प्रमोटर्स शेयर बायबैक में शामिल नहीं होंगे इंफोसिस के प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप ने कंपनी के ₹18000 करोड़ के शेयर बायबैक प्रोग्राम में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। प्रमोटर ग्रुप में नंदन नीलेकणि और सुधा मूर्ति जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी ने यह जानकारी अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी। बायबैक के समय प्रमोटर्स के पास कुल 13.05% हिस्सेदारी थी। प्रमोटर ग्रुप में को-फाउंडर्स और उनके परिवारों की भी हिस्सेदारी शामिल है जिनमें सुधा मूर्ति अक्षता मूर्ति रोहन मूर्ति रोहिणी नीलेकणि और उनके बच्चे निहार व जाह्नवी नीलेकणि जैसे नाम हैं। अमेजन में रोबोट्स लेंगे 5 लाख नौकरियों की जगह ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन अपने वेयरहाउस ऑपरेशंस में तेजी से ऑटोमेशन अपना रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में 5 लाख से ज्यादा नौकरियों को रोबोट्स रिप्लेस कर सकते हैं। ये रोबोट्स पिकिंग पैकिंग और डिलीवरी जैसे काम करेंगे। अमेजन को उम्मीद है कि इस कदम से 2027 तक ₹1 लाख करोड़ की बचत होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 2033 तक सेल्स दोगुनी होने के बावजूद रोबोटिक ऑटोमेशन से नई हायरिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। सत्या नडेला को मिली रिकॉर्ड सैलरी माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला को वित्त-वर्ष 2024-25 में ₹847 करोड़ की रिकॉर्ड सैलरी मिली है। यह उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाई है जो पिछले साल की तुलना में 22% ज्यादा है। वित्त-वर्ष 2023-24 में नडेला को ₹694 करोड़ सैलरी मिली थी। कंपनी के बोर्ड ने इस वृद्धि का श्रेय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में माइक्रोसॉफ्ट की शानदार प्रगति को दिया है।