शांति नगर से निकली कांवड़ यात्रा जलाभिषेक करने शिवालयों में लगी शिवभक्तों की भीड़ चौखंडी में जंगली सुअर का हुआ शिकार 3 गिरफ्तार पेंचवेली एक्सप्रेस को बालाघाट से चलाए जाने ब्राडगेज संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने का अलग ही महत्व है। जिसके चलते पूरे महीने शिव मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ रहती है। इसमें सावन माह के सोमवार को सुबह से ही शिवालयों में शिवलिंग पर कांवडिय़ों व श्रद्धालुओं की जल चढ़ाने भीड़ लगने लगती है। भगवान भोलेनाथ को बेल पत्र व समी पत्र एवं पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा आराधना करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की मन्नतें पूरी करते है। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने विभिन्न नदियों सरोवर व कुण्डों का जल श्रद्धालुओं द्वारा कांवड़ में लाया गया। शहर मुख्यालय के शांति नगर बैहर रोड से कांवड़ यात्रा निकाली गई। कांवडिय़ों द्वारा बोल बम के जयकारों के साथ वैनगंगा नदी से जल लेकर शिवमंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया गया। नशा मुक्ति अभियान के जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला पुलिस बल ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए बालाघाट रेंज के आईजी संजय सिंह सहित पुलिस जवान स्कूली बच्चे और अन्य ने 5 किमी की दौड़ लगाई। इस दौड़ में करीब तीन हजार लोग शामिल हुए। दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर काली पुतली चौक आंबेडकर चौक हनुमान चौक होते हुए जयस्तंभ पर जाकर खत्म हुई। कार्यक्रम के समापन पर स्कूली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जुंबा डांस से किया गया। जिसमें बच्चों को यह बताया गया कि नशे से कैसे दूर रहा जा सकता है। इस दौरान एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई जिसमें नशे के नुकसान बताए गए। आईजी संजय कुमार ने मंच से सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई। ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप सिंह बैस के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पेंचवेली एक्सप्रेस को बालाघाट से चलाए जाने तथा रीवा बालाघाट पुणे एक्सप्रेस जबलपुर बालाघाट रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को रेल प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि बालाघाट से हर दिन हजारों की संख्या में भोपाल एवं इंदौर के लिए यात्री यात्रा करते हैं। विगत दिनों 14 जुलाई को नैनपुर रेलवे स्टेशन से भोपाल इंदौर के लिए पेंचवेली एक्सप्रेस प्रारंभ की गई है। जिसे बालाघाट से प्रारंभ कर दिया जाता है तो एक और जहां रेल विभाग को भारी राजस्व प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर बालाघाट जिले के लिए यह एक विकासशील कदम होगा। इसके अलावा विगत दो माह पूर्व रेल मंत्री द्वारा घोषित रीवा बालाघाट पुणे एक्सप्रेस तथा जबलपुर बालाघाट रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शीघ्र प्रारंभ होना चाहिए। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति सुरक्षा और विकास को मजबूती प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत 755 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी। यह अभियान के तहत विशेष तौर पर नक्सल प्रभावित ग्रामों के युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 18 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जो कि 7 अगस्त तक जारी रहेगी। जिले के 483 नक्सल प्रभावित ग्रामों से युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत किसी भी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। केवल शारीरिक दक्षता और साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा।