Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Jul-2025

आपा धापी के बीच किसानों को वितरित किया खाद ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ाने कमलनाथ ने रेल मंत्री को लिखा पत्र 48 घंटे में गड्ढा मुक्त हाईवे बनाने की कोशिश में जुटी टीम कैमरे में कैद हुई नवजात को फेकने वाली युवती जेई पर आरोप नौकरी लगाने लिए थे पैसे बाद में अभद्रा कर निकाला अमरवाड़ा के खाद वितरण केंद्र पर सोमवार को खाद लेने पहुंचे किसानों की भीड़ के कारण आपा-धापी मच गई। भारी संख्या में किसानों के पहुचने से अव्यवस्था फैल गई। लंबी कतारों में लगे किसानों को खाद लेने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई जिससे महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई। मौक़े पर पहुँची पुलिस को केंद्र पर व्यवस्था बनने में काफी मशक्कत करनी पडी इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर नागपुर और जबलपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को छिंदवाड़ा से होकर संचालित करने की मांग की है। उन्होंने चार प्रमुख ट्रेनों—टाटा नगर एक्सप्रेस सेवाग्राम एक्सप्रेस चित्रकूट एक्सप्रेस और रीवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस—को छिंदवाड़ा से जोड़ने की मांग की है। साथ ही दादा धाम एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने और सिवनी-बैतूल पैसेंजर को आमला तक विस्तार देने की बात कही। कमलनाथ ने कहा कि इससे क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने छिंदवाड़ा-सिवनी जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। छिंदवाड़ा-सिवनी नेशनल हाईवे 347 की मरम्मत का कार्य तेजी से जारी है। परियोजना निदेशक आकृति गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान बताया कि गड्ढे भरने का कार्य 48 घंटे में पूर्ण करने का प्रयास है ताकि राहगीरों को कोई परेशानी न हो। मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा के लिए संकेतक बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं। हाईवे किनारे अवैध कब्जों को हटाकर करीब 60 लोगों से जमीन मुक्त करवाई गई। साथ ही फुलारा टोल प्लाजा का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। कोतवाली थाना अंतर्गत नवजात शिशु की मौत के मामले में पुलिस ने एक युवती पर अपराध दर्ज कर लिया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवती नवजात को डस्टबिन में फेंकते हुए दिखाई दे रही है। वीडिय़ों के आधार पर जब कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती से पूछताछ की तो युवती ने नवजात को फैंकने की बात स्वीकारी युवती ने बताया कि उसका प्रेम संबंध एक युवक से था। युवती ने नवजात को जन्म दिया लेकिन समाज के डर से उसे स्वीकार नहीं पाई इस वजह से उसने नवजात को फेंक दिया। एमपीईबी के चांद डिवीजन के जेई ओम प्रकाश पटेल ने सहकर्मी लाईनमेन के साथ मिलकर आनंद मालवीय को आउटसोर्स में नौकरी पर लगाने के लिए 35 हजार रुपए लिए कुछ दिन काम कराया और उसके बाद उसे अभद्रता करते हुए नौकरी से निकाल दिया। जेई पटेल ने पीडि़त आउटसोर्सकर्मी आनंद मालवीय को मोबाईल पर मारने गाली ग्लौच करते हुए मारने पीटने की धमकी भी दी। जिसका आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी मामले को लेकर आउटसोर्स अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासुदेव शर्मा पीडि़त कर्मचारी आनंद मालवीय सहित दर्जनों कर्मचारी नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर उक्त मामले की शिकायत करते हुए अधिकारियों को जेई श्री पटेल का ऑडियों भी सुनाया वहीं तत्काल जेई को तत्काल हटाने व पीडि़त आउटसोर्स कर्मचारी को नौकरी पर वापस लेने की मांग की है। सोमवार को शासकीय विधि महाविद्यालय में शिक्षण विभाग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विभाग में बी.ए. बी.एससी. एलएल.एम. बी.टेक (एग्रीकल्चर/कंप्यूटर साइंस) व बी.फार्मा जैसे पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। बी.फार्मा में प्रवेश तकनीकी शिक्षा संचालनालय के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। प्रवेश कार्यक्रम में कुलगुरु प्रो. इंद्र प्रसाद त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी और प्राध्यापक उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत 20–21 जुलाई को ज़िलेभर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पुलिस शिक्षा और खेल विभाग के सहयोग से छात्र-छात्राओं एनसीसी स्काउट-गाइड और नागरिकों की विशाल मानव श्रृंखला बनाई गई। पुलिस ग्राउंड सहित विभिन्न स्कूलों में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लेकर नशामुक्ति की शपथ ली। जिले के सभी थानों में भी स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय एवं एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर जिले में विभिन्न थानों से फरार चल रहे 9 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों पर 1000 से लेकर 10000 रुपये तक के इनाम घोषित थे। इनमें 19 साल पुराने मामले में आरोपी राजा उर्फ इमरान सहित देहात चौरई हर्रई व कोतवाली थाना क्षेत्रों के वारंटी शामिल हैं। टीम ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस की यह धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। जिले में 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में चित्रकला निबंध रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस जनजागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी शामिल कर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में मानस हेल्पलाइन और मनहित एप की जानकारी दी और नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के ज़रिए समाज को जागरूक करने का संदेश दिया। अखिल भारतीय हिंदू सेवा दल द्वारा धार्मिक एकता और भक्ति भाव के साथ कांवड़ पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा छिंदवाड़ा के अनगढ़ हनुमान मंदिर से रामेश्वर धाम में संपन्न की गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जिन्होंने जय मां भारती और हिंदू-हिंदू भाई-भाई के नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। छिंदवाड़ा में सावन के पावन सोमवार को शिव अभिषेक के बाद श्रद्धापूर्वक फलाहारी भंडारा आयोजित किया गया। आयोजन में 40 किलो से अधिक फलाहारी प्रसाद तैयार कर 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। लोगों ने इस सेवा को भक्ति भाव से स्वीकार किया और आयोजकों के समर्पण की सराहना की। बीते तीन वर्षों से यह आयोजन निरंतर सावन सोमवार को किया जा रहा है। भक्ति और सेवा का यह संगम शिव भक्ति की भावना को और भी प्रगाढ़ करता है। सोमवार को म.प्र. आंचलिक साहित्यकार परिषद की जवाहर कन्या उ.मा.शाला में पावस गोष्ठी का आयोजन हुआ। वरिष्ठ कवि रतनाकर रतन ने रामायण और भारतीय संस्कृति पर अपने विचार व्यक्त किए। कविता की भूमिका पर परिषद अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने मन को शुद्ध रखने वाली करुणा का महत्व बताया एवं अन्य कवियों ने जीवन प्रेम और प्रकृति से जुड़ी भावपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में सभी ने साहित्य के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने पर बल दिया।