Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
20-Jul-2025

पंवार क्षत्रिय संगठन द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कटंगी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई ट्रैक्टर जब्त दो गिरफ्तार महाबोधि महाविहार मुक्ति को लेकर बालाघाट में बौद्ध अनुयायियों की भव्य रैली पंवार क्षत्रिय संगठन द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 20 जुलाई को वैद्य लॉन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले दो सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रावीण्य ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन संगठन के तृतीय अध्यक्ष स्व. हलधर देशमुख की स्मृति में आयोजित किया गया। संगठन अध्यक्ष विशाल बिसेन ने बताया कि अगले वर्ष यह आयोजन और भी भव्य रूप में किया जाएगा जिसमें 500 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। कटंगी थाना पुलिस ने ग्राम बहाकल स्थित मरघट रोड के किनारे अवैध रूप से डंप की गई रेत के परिवहन मामले में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक लकेश सहारे (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में बताया कि वह वाहन मालिक पवन खरे के कहने पर रेत का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने पवन खरे को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। कार्रवाई के दौरान मौके से लगभग 80 ट्राली रेत बरामद की गई है बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि महाविहार को गैर बौद्धों से मुक्त करने व बीटी एक्ट 1949 को समाप्त करने की मांग को लेकर 20 जुलाई को महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन समिति के नेतृत्व में जिलेभर के बौद्ध अनुयायियों ने नगर में रैली निकाली। यह रैली जनपद पंचायत कार्यालय के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल से शुरू होकर नगर के प्रमुख चौराहों से होते हुए आम्बेडकर चौक पहुंची। यहां बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली धरना स्थल लौटकर संपन्न हुई। बौद्ध भन्ते और बड़ी संख्या में अनुयायी इस रैली में शामिल रहे। समिति ने बताया कि 29 जुलाई को इस मामले में न्यायालय में सुनवाई है। यदि फैसला पक्ष में नहीं आया तो आंदोलन उग्र रूप लेगा। वारासिवनी निवासी दीपा (ज्ञानेश्वरी) भोंगाड़े को जिला तेली साहू समाज की बैठक में सर्वसम्मति से महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। बैठक में समाज के आर्थिक शैक्षणिक और सामाजिक उत्थान महिला सशक्तिकरण और संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। दीपा भोंगाड़े ने कहा कि वरिष्ठों के मार्गदर्शन में समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया जाएगा और शीघ्र ही महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। राजेंद्र मानवटकर ने बताया कि बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने और आर्थिक उन्नति की दिशा में ठोस कार्ययोजना बनाई गई है। बैठक में कई समाजसेवी और पदाधिकारी मौजूद रहे। शासन के निर्देश के बाद विकासखंड स्तर पर परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित नहीं की जा रही है। जिसके कारण कर्मचारियों के समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। रविवार को मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने इसका विरोध जताया है।रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए संगठन अध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि बीते 5 वर्षों से यह बैठक नहीं हो पाई है। जिससे कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो रही है। इस कारण कर्मचारी शासन के विरोध में जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि विकासखंड स्तर पर परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याओं को सुना जाए। शहर के तुरकर भवन में रविवार को आयोजित बैठक में जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला प्रकोष्ठ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद सरिता केवल सोनेकर को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष और पूर्व पार्षद अल्का महेंद्र रामटेक्कर को महिला समिति नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं युवा प्रकोष्ठ में हिमांशु चौकसे को नगर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राधेलाल दवने मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष अमृतलाल धुवारे तरुण सेवईवार सोहनलाल दवने सूरज दौने राजेन्द्र साकरे व संजीव बाबा धुवारे सहित समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी और समाज के विकास हेतु सहयोग का संकल्प दोहराया। थाना नवेगांव ग्रामीण अंतर्गत बालाजी नगर में 6 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। पीड़ित पंकज शर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की और तीन आरोपियों — निलेश पटले राहुल नागेश्वर और राजेश साहू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। इनके पास से 20 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए। पूछताछ में राजेश ने कुछ जेवर साजिद शेख को मुंबई भेजने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मुंबई से साजिद को भी गिरफ्तार कर 1.5 लाख रुपये के जेवर जब्त किए।