Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
19-Jul-2025

उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2022 के तहत कर्मचारियों को 5000 रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने या बेचने से पहले अपने विभागाध्यक्ष (Head of Department) और अधिकारी को यह बताने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसका उद्देश्य सरकारी तंत्र में पारदर्शिता जवाबदेही और अनुशासन सुनिश्चित करना है मुख्य सचिव ने सभी कर्मचारियों को इस नियम का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव के इस आदेश का उत्तराखंड सचिवालय संघ ने विरोध किया है। सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा ने कहा है कि यह आदेश कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इस आदेश को वापस लेने के लिए मुख्य सचिव से बात करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्यमी को डराकर रंगदारी मांगने वाला हिंदूवादी संगठन का कथित नेता भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है l पीड़ित भाजपा नेता ने उत्तराखंड पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए तारीफ की है बतादे कि उप के सहारनपुर जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्यमी साहब सिंह पुंडीर और उनके भाई योगेश पुंडीर के साथ पिछले कुछ दिनों से खुद को हिंदूवादी संगठन का नेता बताने वाले छुटमलपुर के पंकज भैया नाम के एक शख्स ने दबाव बनाकर रंगदारी और ब्लैकमेलिंग करने में लगा हुआ था परेशान होकर उसकी तहरीर भगवानपुर पुलिस को नीरज कुमार ने दी जिसके तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पंकज सैनी उर्फ पंकज भैया को गिरफ्तार कर लिया है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि सिंह रावत ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ताओं को संबोधित किया । इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के कई नेता भी शामिल रहे। उन्होंने कहा आज इस देश में कानून नाम की कोई भी चीज नहीं बची है लगातार देश में अपराध बढ़ रहे हैं। विपक्ष के नेताओं का लगातार शोषण किया जा रहा है।केंद्र सरकार लगातार विपक्ष के नेताओं को दबाने की कोशिश कर रही है। अभी देश मे विपक्ष के नेताओं के खिलाफ 6000 मुकदमे देश में दर्ज किए हैं।... कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का बयान ने ई डी वाले मामले में गलत पाया जाता हूं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। हरक सिंह रावत वरिष्ठ नेता कांग्रेस। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति प्रसाद गैरोला ने इस विषय पर बात करते हुए कहा हरक सिंह रावत की स्थिति इस समय सन्यास जैसी है।.. हरक सिंह रावत की कार्यप्रणाली अगर साफ है गलत नहीं है तो वह घबरा क्यों रहे हैं? पर्यटन नगरी मसूरी में जहां देश-विदेश के पर्यटक आकर यहां की प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं वहीं इन दिनों नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के अधिकांश शौचालयों को आधुनिक बनाया जा रहा है लेकिन कई शौचालयों का कार्य पूर्ण होने के बाद भी उन में अब तक ताले लटके हुए हैं जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय व्यापारी युसूफ खान ने बताया कि यहां पर पर्यटक आकर दोबारा ना आने की बात करते हैं क्योंकि जिस तरह की व्यवस्थाएं हैं उसे पर्यटक काफी आहत होते हैं उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में कोई भी शौचालय नहीं है यहां के व्यापारियों के साथ ही अन्य लोगों को भी काफी परेशानी होती है l परमार्थ निकेतन ऋषिकेश द्वारा बाघखाला राजाजी नेशनल पार्क में शिवभक्तों के लिये निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।स्वामी चिदानन्द सरस्वती के मार्गदर्शन से गुरूपूर्णिमा से शुरू हुये निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से प्रतिदिन 14 घन्टे प्रदान की जा रही है स्वास्थ्य सुविधायें 18 से 20 नर्सेज़ चिकित्सकों और स्वयं सेवकों की टीम प्रतिदिन तीन से पांच हजार शिवभक्तों को स्वास्थ्य सुविधायें कर रही प्रदान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आज स्वास्थ्य शिविर में सेवायें प्रदान कर रही टीम से भेंटकर उनका हालचाल लिया और किया उत्साहवर्द्धन चिदानन्द सरस्वती का कहना सेवा ही सच्ची साधना।