Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-Jul-2025

80000 में दमोह में बेची गयी थी छिंदवाड़ा की नाबालिक अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी हालत छिंदवाड़ा नगर निगम की: सोनू मागो नागद्वारी मेले के मद्देनजर यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू नाले के पास जमे जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश 5 जुआरी धराए भाजपा जिला अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन देहात थाना पुलिस ने नाबालिक को बेचने-खरीदने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में 15 जुलाई को गुरैया निवासी सरला यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें उसकी नाबालिक पुत्री को आरोपी रितेश यादव व उसकी पत्नी निधि यादव द्वारा खाना बनाने के बहाने घर से ले जाया गया था। बालिका जब तय समय पर नहीं लौटी तो पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की मदद से बालिका को नीमखेड़ा जिला दमोह से दस्तयाब किया गया। पूछताछ में पता चला कि बालिका को सागर की एक महिला दलाल के माध्यम से कमलेश लोधी निवासी नीमखेड़ा को 80 हजार रुपये में बेच दिया गया था। कांग्रेस पार्षद और नगर निगम अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो ने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को कोई उल्लेखनीय स्थान न मिलने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छिदंवाड़ा निगम की हालत अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी हो गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में छिंदवाड़ा नहीं आया है। जनता पर कर का बोझ डाल दिया गया है। इसी पैसे से ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स का आयोजन किया गया। कमलदल नेताओं और सांसदों ने टैक्स की राशि पर खूब मौज उड़ाई। कर्मचारियों को वेतन देने पैसा नहीं है वहीं लाखों रुपए इस आयोजन पर उड़ा दिए गए।उन्होंने कहा कि जलकर बढ़ा दिया गया लेकिन साफ पानी लोगों को पीने नहीं मिल रहा। यह अंधेर गर्दी चौपट राजा वाला ही दृश्य है। नागद्वारी मेले के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने परासिया रोड पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की जा रही है। अब तक 20 संदिग्ध चालकों की मेडिकल व ब्रेथ एनालाइज़र से जांच की गई जिनमें से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है। ओवरलोड वाहनों पर चालान एवं सस्पेंशन की कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही लोगों को हेलमेट सीट बेल्ट व ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। थाना देहात पुलिस ने माली मोहल्ला नाले के पास अवैध जुआ खेलते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे व एएसपी आयुष गुप्ता के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जी.एस. राजपूत की टीम ने शुक्रवार को रेड कार्यवाही कर कुल 4300 रुपये की जुआ की राशि जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में विवेक चौहान सतवन सुमरे सिंह मुकेश दुबे महेन्द्र कैथवास और सूरज उइके शामिल हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक कार्रवाई की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने शनिवार को संचार कॉलोनी में 40 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली सडक़ का भूमि पूजन किया। यह सडक़ वार्ड नंबर 40 तात्या टोपे वार्ड संचार कॉलोनी के मेन गेट से लेकर लोनिया करबल तक लगभग 400 मी लम्बी होगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने वार्डवासियों को बधाई दी और कहा कि वे भाजपा पर भरोसा रखें। सुविधाओं के विकास में कोई कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी वार्ड वासियों को परासिया रोड जाने आने के लिए लम्बा चक्कर लगाना पड़ता हैं लेकिन इस सडक़ का निर्माण हो जाने से वार्ड के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि पिछले दिनों संचार कालोनी के लोगों ने सांसद विवेक बंटी साहू को उनके क्षेत्र में रोड बनवाने मुलाकात की थी जिसके बाद सांसद के प्रयासों से संचार कालोनी में रोड की सौगात मिली है। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा संचालित नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत शनिवार को देहात थाना क्षेत्र के गांगिवाड़ा स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं द्वारा स्कूल व सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। ऑटो बसों और सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए। करीब 300-350 विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को पाम्पलेट वितरित कर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। किसी दुर्घटना में शरीर का छोटा सा भी अंग अलग हो जाए तो उसे फिर से जोड़कर सक्रिय करना डाक्टरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता लेकिन छिंदवाड़ा के डाक्टरों ने ऐसा कर दिखाया ।खोरपानी खुर्द गांव के 43 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर बस्तुलाल उइके का पैर ढाई महीने पहले बोरिंग मशीन में फंसकर पूरी तरह कट गया था। हालत गंभीर थी लेकिन परिजन उन्हें तत्काल क्लेरिस हॉस्पिटल छिंदवाड़ा लेकर पहुँचे। मुख्य सर्जन डॉ. मनन गोगिया और उनकी विशेषज्ञ टीम ने इसे चुनौती मानकर तत्काल सर्जरी शुरू की। तीन अहम ऑपरेशन गहन निगरानी और विशेष फिजियोथेरेपी के बाद न केवल उनका पैर फिर से जुड़ा बल्कि अब वे उसी पैर पर चलने भी लगे हैं। अस्पताल की सभी टीमों ने मिलकर इस दुर्लभ सर्जरी को सफल बनाया। बस्तुलाल ने इसे जीवन का दूसरा मौका बताया और डॉक्टरों का आभार जताया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छिंदवाड़ा ने देशभर में 25वां स्थान प्राप्त करते हुए 3 स्टार रेटिंग हासिल की है। इस उपलब्धि पर नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने पौधारोपण कर नगरवासियों का आभार जताया। उन्होंने स्कूली बच्चों को पौधे भेंट किए और एक पौधा मां के नाम मुहिम चलाई। दीपक जैन ने इसे जनभागीदारी और टीमवर्क का परिणाम बताया साथ ही छिंदवाड़ा को अबकी बार 5 स्टार दिलाने का संकल्प दोहराया। कांग्रेस सेवादल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर मंगल पांडे को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए एवं उनकी जीवन जीवनी पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवादल पदाधिकारी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश पेंशनर्स समाज की मासिक बैठक एवं स्वास्थ्य शिविर में 259 वरिष्ठ जनों की ब्लड प्रेशर मधुमेह एवं खून की जांच कर निदान के उपाय बताए गए। बैठक में पेंशनर्स की आठ सूत्रीय मांगों पर सर्वसम्मति हुई एवं निर्णय लिया गया कि छिंदवाड़ा एवं पन्ना जिले के सभी 12 ब्लॉकों में अनुविभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही 14 अगस्त को जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।बैठक में सदस्यता अभियान की प्रगति पर भी चर्चा हुई। चंदन गांव स्थित माता मंदिर में शनिवार से दो दिवसीय सत्ते का आयोजन शुरू हुआ। इस धार्मिक आयोजन का शुभारंभ मंदिर समिति द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। भक्तों ने भजन-कीर्तन में भाग लेकर आस्था व्यक्त की। सत्ते के दौरान धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।