Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
21-Jul-2025

मांडू में कांग्रेस विधायकों की ट्रेनिंग शुरू धार जिले के मांडू में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर का उद्घाटन हुआ। सेवादल की टीम के साथ प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ध्वजारोहण किया।राष्ट्रगान के साथ शिविर की शुरुआत हुई। जिसमें सभी वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे। कांग्रेस के ट्रेनिंग कैंप में पहुंचे विधायकों का आदिवासी परंपरा से स्वागत किया गया। 40 मिनट में 10 लाख खर्च हो गए शहडोल के बाद अब मऊगंज में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हुए कार्यक्रम में अनियमितता सामने आई है। यहां की खैरा ग्राम पंचायत में 40 मिनट के सरकारी कार्यक्रम में 10 लाख रुपए खर्च कर दिए गए। 17 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी थे। टीआई ने जहर खाया हालत गंभीर भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने खुदकुशी की कोशिश की है। रविवार रात को उन्होंने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उनकी पत्नी उन्हें लेकर नेशनल अस्पताल पहुंची। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। लोगों ने युवक को पेड़ से बांधकर पीटा उज्जैन में एक युवक को लोगों ने पेड़ से बांधा। इसके बाद जमकर पीटा। वह नाबालिग हिंदू लड़की को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने उसे पकड़ लिया। एक घंटे तक उसकी पिटाई की। शिवालयों में भक्त पहुंच रहे श्रावण के दूसरे सोमवार पर सुबह से ही मध्यप्रदेश के शिवालयों में भक्त पहुंच रहे हैं। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में स्वस्तिवाचन कर पट खोले गए। कर्पूर आरती के बाद नंदी का स्नान ध्यान पूजन किया गया। निवाड़ी टीकमगढ़-श्योपुर में कोटा पूरा मध्यप्रदेश के 3 जिले- निवाड़ी टीकमगढ़ और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है। ग्वालियर समेत 5 जिलों में भी बेहतर स्थिति है। यहां 80 से 95% तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे हैं।