दिन के निचले स्तर से 650 अंक चढ़ा बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार 21 जुलाई को सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़कर 82100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के निचले स्तर से इसमें करीब 650 अंक की रिकवरी हुई है। इधर निफ्टी में भी करीब 80 अंक की तेजी है ये 25050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बफेट को कोका-कोला से हर घंटे ₹80 लाख की कमाई अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे कोका-कोला के शेयर से हर घंटे 80.27 लाख रुपए से अधिक कमा रही है। बफेट की कंपनी के पास कोका-कोला के 40 करोड़ शेयर हैं। इससे उन्हें हर साल 7031 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिलता है। यह प्रति दिन 19.27 करोड़ रुपए होता है। यह एक घंटे का डिविडेंड अमेरिकियों की पूरे साल की औसत कमाई से अधिक है। मैच्युरिटी के बाद पैसे नहीं निकाले तो खाता फ्रीज होगा: पोस्ट ऑफिस ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स से जुड़े ऐसे खातों की पहचान और फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो मैच्योर होने के तीन साल बाद तक भी एक्टिव नहीं हैं। इसका मकसद इन पैसों को सुरक्षित रखना और अनधिकृत लेन-देन रोकना है। डाक विभाग जनवरी और जुलाई में ऐसे खातों की जांच करेगा। अगर आपका अकाउंट मैच्योर हो चुका है और आपने ना तो रकम निकाली है और ना ही अवधि को बढ़ाया है तो उसे फ्रीज कर दिया जाएगा भारत डिजिटल पेमेंट में दुनिया में नंबर-1 भारत ने फास्ट और सिक्योर डिजिटल पेमेंट सेक्टर में दुनिया में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की बदौलत भारत ने डिजिटल ट्रांजैक्शन में यह मुकाम हासिल किया है 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू किया गया UPI आज देश में पैसे के लेन-देन का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका बन चुका है UIDAI शुरू करेगा नया अभियान यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए स्कूलों में अभियान शुरू करने करने की प्लानिंग कर रही है। देशभर में 5 साल से ऊपर के लगभग 7 करोड़ बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक डेटा (उंगलियों के निशान आंखों की स्कैनिंग और फोटो) अपडेट किया जाएगा।