ट्रम्प ने एपल को दी चेतावनी: भारत में iPhone बनाए तो लगेगा 25% टैरिफ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने Apple को दो टूक चेतावनी दी है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले iPhone भारत या किसी अन्य देश में नहीं बल्कि अमेरिका में ही बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो एपल को 25% का टैरिफ देना होगा। ट्रम्प की इस धमकी के बाद Apple का शेयर 4% गिरकर 193 डॉलर पर पहुंच गया। 🔴 भारत भेजे पैसे पर अमेरिका लगाएगा 3.5% टैक्स अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट’ पारित कर दिया है जिसके तहत अमेरिका में कमाए गए पैसे को भारत भेजने पर अब 3.5% टैक्स लगेगा। पहले यह 5% प्रस्तावित था। इसका असर सबसे ज्यादा भारत पर पड़ेगा क्योंकि 2023-24 में अमेरिका से भारतीयों ने करीब 30 बिलियन डॉलर रेमिटेंस भेजा था। यह कानून 1 जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। 🔴 RBI करेगा सरकार को ₹2.69 लाख करोड़ का रिकॉर्ड सरप्लस ट्रांसफर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्र सरकार को ₹2.69 लाख करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर करने का फैसला किया है। यह पिछले साल के ₹2.10 लाख करोड़ की तुलना में 28% ज्यादा है। यह राशि सरकार के FY26 अकाउंट में दर्ज होगी। यह निर्णय RBI बोर्ड की 616वीं बैठक में लिया गया। 🔴 भारत रोक सकता है पाकिस्तान को मिलने वाला $20 बिलियन लोन भारत पाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक से मिलने वाले 20 बिलियन डॉलर के लोन पैकेज को रोकने की योजना बना रहा है। भारत इस मुद्दे को वर्ल्ड बैंक की आगामी बैठक में उठाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में लाने की भी कोशिश की जाएगी। यह फंड 2025-35 के लिए पाकिस्तान कंट्री पार्टनरशिप फ्रेमवर्क का हिस्सा है। 🔴 सोने-चांदी के दामों में इस हफ्ते जबरदस्त तेजी इस सप्ताह सोने की कीमत ₹3170 बढ़कर ₹95471 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई जो पिछले शनिवार को ₹92301 थी। वहीं चांदी ₹2303 बढ़कर ₹96909 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पहले सोना 21 अप्रैल को ₹99100 और चांदी 28 मार्च को ₹100934 का ऑल टाइम हाई छू चुकी है।