Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
23-May-2025

पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम से बनाई फर्जी आईडी बारातियों से भरी बस पलटी पिता पुत्र की मौत 29 घायल निगम में इंजीनियरों ने किया काम बंद ज्ञापन सौंपा ठेकेदार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन गांजा की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बनाकर संचालित की जा रही है। कांगेस सोशल मीडिया विभाग ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायम इसकी जांच करने और आईडी बनाने वाले के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति कांग्रेस अथवा कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का नहीं हैं। वह कांग्रेस के किसी भी मोर्चा संगठन विभाग व प्रकोष्ठ से भी नहीं जुड़ा है। उक्त फर्जी आइडी से लगातार दुष्प्रचार कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार फर्जी फेसबुक आइडी के माध्यम से महिलाओं को संदेश भेजकर उन्हें कांग्रेस में पद देने का प्रलोभन देकर गुमराह किया जा रहा है। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के जिलाध्यक्ष धीरज सूर्यवंशी ने बताया कि जब उक्त व्यक्ति को फोन किया गया तो उसने फोन तो उठाया किन्तु कोई जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया। सुरेश कपाले नितिन उपाध्याय गौरव पराते स्वप्निल शर्मा सचिन दुबे ने पुलिस से मांग की है कि तत्काल साइबर सेल के माध्यम से उक्त आईडी को बंद किया जाए। 2. बारातियों से भरी बस पलटी पिता पुत्र की मौत 29 घायल अमरवाड़ा विधानसभा के हडाई और बांसुरिया के बीच में बारातियों से भरी बस पलटने से 29 बाराती घायल हो गए जबकि दो लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह की है जहां नरसिंहपुर आमगांव से बारात धनोरा भूमका आई हुई थी और वापस लौट रही थी तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में गिरन सिंह ठाकुर और राहुल ठाकुर की मौत हो गयी। वहीं 29 लोग घायल हुए जिनमे 3 बच्चे 3 महिलाएं और 23 पुरूष शामिल हैं। सभी घायलों को हरई हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है। 3. निगम में इंजीनियरों ने किया काम बंद ज्ञापन सौंपा नगर निगम में चल रहे पार्षद व इंजीनियर के विवाद ने अब एक नया मोड ले लिया है। षार्षद की धमकी के बाद शुक्रवार को निगम के सारे इंजीनियरोंं ने एकमत होकर पार्षद के इस रवैए का विरोध जताया है। वहीं निगम इंजीनियरों ने विरोध करते हुए अपनी शिकायत निगम आयुक्त के समक्ष रखी है। इतना ही नहीं इंजीनियर द्वारा पार्षद की शिकायत कोतवाली पुलिस से भी की गई है। नगर निगम के सब इंजीनियर रवि हनौते ने बताया है कि विगत दिनों वार्ड क्रमांक ३१ के पार्षद बृजेश उर्फ टिंकू राय द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। पार्षद द्वारा वार्ड में निर्माण कार्य की नस्तियों को टुकड़ों में तैयार करने का दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर पार्षद द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए मुंह पर कालिक पोतने की धमकी भी दी गई थी। इस वजह से इंजीनियर मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। तभी रवि हनौते द्वारा शुक्रवार को यह मामला अपने सार्थियों के समक्ष रखा गया। जिसके बाद सभी इंजीनियरों ने एकमत होकर इस बात का विरोध कर आयुक्त उचित कार्यवाहीं की माग की। 4. ठेकेदार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन इंजीनियरों के ज्ञापन सौंपने के बाद ठेकेदार एसोसिएशन ने भी अपनी पक्ष रखते हुए आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि किसी भी ठेकेदार द्वारा इंजीनियरों से अभद्र व्यवहार नहीं किया गया है। इंजीनियरों द्वारा ठेकेदारों के खिलाफ जो अभ्रद टिप्पनी की गई है वह गलत है। इंजीनियरों द्वारा ठेकेदारों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। एसोसिएशन ने आयुक्त से मांग की है कि उक्त मामले की जांच कर उचित कार्यवाहीं की जाए। 5. गांजा की तस्करी करते दो आरोपी पकड़ाए छिंदवाड़ा में शुक्रवार को धोखा दो गांजा तस्करों को 6 किलो मादक पदार्थ के साथ की गिरफ्तार किया। जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत करीब 1.20 लाख रुपए की आंकी गई है आरोपियों से दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए हैं एक आरोपी पर पहले से दो मारपीट का केस दर्ज है पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है की गांजा कहां से लाया गया था और उसकी सप्लाई कहां की जा रही थी। 6. निजी बस चालकों ने जगह जगह बना दिया स्टॉप निजी बस संचालकों की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप्प होती नजर आ रही है। इसके बाद भी परिवहन विभाग सहित यातायात विभाग इस ओर ध्यान देने का खाली नहीं है। दरअसल बस स्टैंड से निकलने वाली बसों को वैसे तो सीधे शहर से बाहर जाना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है। बस स्टैंड से इएलसी तक बस को चालकों द्वारा ८ से १० जगह रोका जाता है। यह अघोषित स्टॉपेज है। यह केवल एक रूट में नहीं बल्कि हर एक रूट में बना दिए गए है। जहां इन बसों को रोककर सवारियों को बैठाया जाता है। ऐसा नहीं है कि जिम्मेदार अधिकारियों को यह नजर नहीं आता लेकिन वे अनदेखी करते हैं। क्योंकि बस चालकों की मनमानी के कारण वे भी विवश नजर आते हैं। शिकायत पर हर बार कार्रवाई का आश्वासन दिया जाता है। 7. आयोजित हुआ कराटे का प्रशिक्षण शिविर 31 सदस्यीय भारतीय दल 21वीं ए.के.एफ. एशियाई सीनियर कराटे चैम्पियनशिप और 4वीं ए.के.एफ. एशियाई पैरा-कराटे चैम्पियनशिप में ताशकंद उज्बेकिस्तान में 23 से 25 मई 2025 तक युनूसोबोद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाली 21वीं ए.के.एफ. एशियाई सीनियर कराटे चैम्पियनशिप और 4वीं ए.के.एफ. एशियाई पैरा-कराटे चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है। कैराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन (KIO) के अध्यक्ष भारत शर्मा महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा और कोषाध्यक्ष मुतुम सिंह बंकीम के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कराटे टीम ने 31 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक हैदराबाद (तेलंगाना) के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में आयोजित 4वीं KIO राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई थी। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए भारतीय टीम ने ताशकंद उज्बेकिस्तान में उज़्बेकिस्तान राष्ट्रीय कराटे टीम के साथ 20 दिनों का गहन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है। 8. आंगनवाड़ी केन्द्र में डस्टबीन एवं मटकों का वितरण नगर के वार्ड क्रमांक एक एवं वार्ड क्रमांक 2 की आंगनवाड़ी केन्द्रों में ब्लाक महिला कॉंग्रेस परासिया के द्वारा डस्टबीन एवं मटकों का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी को देखते हुए एवं आंगनवाड़ी में छोटे बच्चों को ठंडा पानी मिले इस उद्देश्य से मटकों का वितरण किया गया है । ब्लाक अध्यक्ष अंजलि श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी समय मे नगर की ओर भी आंगनवाड़ी केन्द्रों में डस्टबीन ओर मटके प्रदान किये जायेंगे। 9. खेल संचालक ने समर कैंप का किया अवलोकन डीपीआई भोपाल से आए संयुक्त संचालक खेल आलोक खरे ने शुक्रवार केा जिला बैडमिंटन संघ के चल रहे समर कैंप का अवलोकन किया। स्कूल शिक्षा विभागखेल एवं युवा कल्याण विभाग यह कैम्प आयोजित कर रहा है। उन्होंने विभाग के राज्य व राष्ट्रीय स्तर की एसजीएफआई प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवान्वित करने वाले 15 बैडमिंटन खिलाडिय़ों को ओलंपिक हाल में मेडल देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान डीईओ जीएस बघेल एडीपीसी गिरीश शर्मा खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस जिला क्रीड़ा प्रभारी प्रताप इवनाती भी मौजूद रहे। खरे ने सभी प्रशिक्षणर्थी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। उन्होनें खिलाडिय़ों को प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में निरंतर अभ्यास कर खेल में निखार लाने प्रेरित किया।