Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-May-2025

राजधानी भोपाल में मौसम का मिजाज पल पल बदल रहा है । यहां कभी तीखी धूप निकलती है तो शाम होते-होते घने बादलों के साथ बारिश होने लगती है । कई बार तो राजधानी भोपाल में बे मौसम तेज बारिश हो चुकी है । लेकिन बावजूद इसके नगर निगम भोपाल की नींद नहीं खुल रही है । भोपाल में हर बार तेज बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन जाते हैं कई बार नालियों का पानी लोगों के घरों में तक घुस जाता है । लेकिन फिर भी भोपाल नगर निगम ने इन सब हालातों से कोई सबक नहीं लिया है । मानसून आने के पहले राजधानी भोपाल में नाली और सभी बड़े नालों की युद्ध स्तर पर सफाई की जाती है लेकिन इस बार किसी भी जगह पर सफाई अभियान चला दिखाई नहीं दे रहा है । इतना ही नहीं कई बड़े नाले कच्ची अवस्था में है । जिनकी दोनों और कोई रिटेनिंग बोल नहीं है जिसकी वजह से इनकी सफाई भी ठीक ढंग से नहीं हो पाती है और तेज बारिश होते ही यह नाले जाम हो जाते हैं जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनते हैं और घरों में पानी घुस जाता है । प्री मानसून एक्टिविटी को लेकर नगर निगम अध्यक्ष के किशन सूर्यवंशी ने बयान देते हुए कहा है कि नगर निगम द्वारा सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है और मानसून आने के पहले सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी तो वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष शाविस्ता जकी का कहना है कि नगर निगम हर बार इस तरह के दावे करता है लेकिन हकीकत इसके उलट होती है जब तेज बारिश होती है तो नालों का पानी लोगों के घरों के साथ सड़कों तक आ जाता है । और पूरे भोपाल की बात तो छोड़िए उनके खुद के वार्ड में स्मार्ट रोड के पास स्लम एरिया में बड़ी जेसीबी जाने का कोई रास्ता ही नहीं है तो फिर यहां सफाई कैसे हो सकती है । और वर्षों से वह उनके वार्ड में मौजूद नाले के दोनों और रिटेनिंग बाल बनाने की मांग कर रही हैं । लेकिन आज तक वहां कोई सुधार नहीं हो पाया है ।