बीमा कंपनी बोली-तैरना नहीं आता थातो नदी में क्यों कूदे? भोपाल के कोलार इलाके के दत्तु सोनवाने ने 1 नवंबर 2022 को डूबते बच्चे को बचाने के लिए नर्मदा नदी में छलांग लगाई और अपनी जान गंवा दी। जब उनकी पत्नी ने बीमा कंपनी से मुआवजे का दावा किया तो कंपनी ने सवाल उठाया तैरना नहीं आता था तो नदी में क्यों उतरे? लेकिन जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग ने इस तर्क को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा यह कदम लापरवाही नहीं बल्कि एक मानवीय और साहसी प्रयास था। आयोग ने बीमा कंपनी को मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपए ब्याज सहित मानसिक पीड़ा और मुकदमे के खर्च के लिए भुगतान करने का आदेश दिया। उमरिया में BTR के कथली गांव में हाथी घुसा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी कथली गांव में प्रवेश कर गया। हाथी एक मकान की बाड़ी में पहुंच गया जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए।सूचना मिलते ही हाथी मित्र दल ने निगरानी शुरू कर दी और टाइगर रिजर्व की टीम को सूचित किया। दोनों टीमों ने सायरन और आग का प्रयोग कर हाथी को सफलतापूर्वक जंगल की ओर खदेड़ दिया। हालांकि हाथी के जाने के बाद भी ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर काटी। प्रोफेसर के 2197 पदों के लिए एग्जाम जून-जुलाई में प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग में प्राध्यापकों के 2197 पदों पर जून और जुलाई माह में भर्ती परीक्षाएं होंगी। इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा आयुष विभाग के 718 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन आयोग परीक्षा की तारीख घोषित नहीं कर सका है। जल्दी ही इन पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।लोक सेवा आयोग ने साल 2025 के लिए प्री एग्जाम करा लिए हैं। लेकिन जून में होने वाली मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के लिए 2025 के अंत तक ही अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है। भाजपा विधायक बोले- तलवार तैयार अब महासंग्राम होगा भिंड के लहार से भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कांग्रेस नेताओं पर तीख हमला बोल रहे हैं। विधायक कह रहे हैं- जल्दी ही मैदान में उतरने वाला हूं। आप चिंता मत करो पूरी तलवार तैयार कर ली है। यह संग्राम अब महासंग्राम होकर रहेगा लहार में।विधायक शर्मा बुधवार को लहार के सरजू वाटिका में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। राइफल सिखाने के नाम पर अश्लील हरकतें वीडियो बनाए इंदौर में राइफल शूटिंग एकेडमी में नाबालिग छात्रा से अश्लील हकरतें कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी कोच मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके मोबाइल में 100 से ज्यादा वीडियो होने का दावा है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है। इसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। घटना अन्नपूर्णा इलाके की है। छात्रा ने पहले हिंदूवादी संगठनों से इसकी शिकायत की। इंदौर में रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने खाया जहर इंदौर में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। सुसाइड से पहले उसने एक वीडियो बनाया और चार पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें लिखा कि मेरी पत्नी लव जिहाद का शिकार हो गई। जिम जाने के दौरान वहां के ट्रेनर मकसूद खान से दोस्ती हुई थी। उसने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित युवक दिनेश मिश्रा के बयान अस्पताल में दर्ज किए। भोपाल में कार पेड़ से टकराई तीन लोगों की मौत भोपाल के बैरागढ़ में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घायल है। मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा सत्यम डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। प्रीत कपड़े की दुकान चलाता था। सत्यम उसी की दुकान में काम करता था। एक्सीडेंट चिरायु अस्पताल के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ। भोपाल में आंधी-बारिश कई पेड़ और साइन बोर्ड गिरे मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। गुरुवार रात को भोपाल समेत कई जिलों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद पानी गिरने लगा। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हैं। इंदौर में भी गुरुवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजगढ़ और रायसेन में भी पानी गिरा।