1. परेश रावल के फैसले से भावुक हुए अक्षय कुमार फिल्म हेरा फेरी 3 से परेश रावल के अचानक बाहर होने पर बॉलीवुड में हलचल मच गई है। डायरेक्टर प्रियदर्शन ने मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जैसे ही अक्षय कुमार को परेश रावल के इस फैसले की खबर मिली वे इमोशनल हो गए और रो पड़े। अक्षय ने डायरेक्टर से पूछा- परेश ऐसा क्यों कर रहे हैं? फिल्म की शूटिंग से महज 10 दिन पहले यह खबर सामने आई है जिससे पूरी टीम हतप्रभ है। 2. न्यूयॉर्क में भारतीय कला-संस्कृति की झलक दिखाएंगी नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के नेतृत्व में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का पहला इंटरनेशनल इवेंट न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। 12 से 14 सितंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शंकर महादेवन श्रेया घोषाल और ऋषभ शर्मा की शानदार परफॉर्मेंस होंगी। साथ ही मनीष मल्होत्रा का फैशन शो स्वदेश भी पेश किया जाएगा। इसका मकसद भारतीय संस्कृति को वैश्विक मंच पर स्थापित करना है। 3. एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां को हुआ कोरोना बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। निकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी दी और बताया कि वे फिलहाल क्वारैंटाइन में हैं और उनके लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा कोविड ने मुझसे और मेरी मां से हेलो कह दिया है। उम्मीद है यह अनचाहा मेहमान ज्यादा दिन नहीं रहेगा। हाल ही में निकिता फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आई थीं। 4. तमन्ना भाटिया बनीं मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर हुआ विरोध एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को दो साल के लिए मैसूर सैंडल सोप का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। इसके लिए उन्हें 6.20 करोड़ रुपए की रकम दी जाएगी। हालांकि इस फैसले पर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए हैं कि किसी कन्नड़ कलाकार को यह जिम्मेदारी क्यों नहीं दी गई? कई यूजर्स ने सरकार से रुक्मिणी वसंत जैसी कन्नड़ अभिनेत्रियों को प्राथमिकता देने की मांग की है। 5 अब बात करते है मूवी रिव्यू की - भूल चूक माफ राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यह फिल्म इंसानी गलतियों को माफ करने और रिश्तों की अहमियत पर आधारित है। कहानी में गहराई और इमोशन है लेकिन कसावट थोड़ी कम है। इसे 5 में से 3 स्टार्स दिए गए हैं। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 1 मिनट है। 6. अब बात करते है फिल्म - कपकपी की मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ के हिंदी रीमेक कपकपी ने आज सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी है। दोस्ती मस्ती और हॉरर का तड़का इस फिल्म की खासियत है। हालांकि स्क्रीनप्ले में कसावट की कमी है। निर्देशक संगीथ सिवन की इस फिल्म को भी 5 में से 3 स्टार्स मिले हैं। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 18 मिनट है।