Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-May-2025

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 900 अंक चढ़कर 81800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी में भी 300 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है और यह 24900 के पास है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है जबकि केवल 1 शेयर में गिरावट है। टेक महिंद्रा इंफोसिस और जोमैटो के शेयर 3% तक चढ़े हैं। सनफार्मा 3% नीचे है। ITC और HCL टेक सहित 8 शेयरों में 1% की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी है। NSE के IT इंडेक्स में 1.91% FMCG में 1.30% और रियल्टी में 0.64% की बढ़त है जबकि फार्मा और हेल्थ केयर सेक्टर 1% नीचे हैं। 📊 मामाअर्थ के शेयर में उछाल: होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी) के शेयर में आज 16% से ज्यादा की तेजी देखी गई और यह ₹320 पर पहुंच गया। बीते 5 दिनों में शेयर ने 23% का रिटर्न दिया है। यह उछाल कंपनी के चौथी तिमाही के मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ के कारण है। FY 2024-25 की Q4 में कंपनी ने 25 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो सालाना आधार पर 18% कम है लेकिन ऑपरेशनल रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹534 करोड़ हो गया है। 🌐 अडाणी पोर्ट्स को अंतरराष्ट्रीय लोन: अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) को सिंगापुर की डीबीएस ग्रुप से ₹1289 करोड़ (150 मिलियन डॉलर) का लोन मिला है। यह कर्ज कंपनी को भ्रष्टाचार मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद पहली बार मिला है। यह लोन 4 साल के लिए लिया गया है और इसका इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए करेगी। 📢 बेलराइज इंडस्ट्रीज IPO में निवेश का अंतिम मौका: गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन है। IPO को शानदार रिस्पॉन्स मिला है और यह दो दिन में 2.89 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 8.96 गुना रिटेल इन्वेस्टर्स ने 1.54 गुना और QIBs ने 0.69 गुना बोली लगाई है। इस IPO में न्यूनतम निवेश ₹14940 है।