मानसून के दौरान शहर भर में जलभराव की समस्या देखने को न मिले इसके लिए नगर निगम पहले से ही एक्टिव मोड में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने शहर भर में ड्रेनेज व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि देहरादून के रिस्पना और बिंदाल नदी क्षेत्र में नालियों की सफाई का कार्य पहले ही शुरू कर दिया था। जिसमें अभी तक किए गए सफाई कार्यों का हमने निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर मानसून में नालों से जलभराव की समस्या आती है उनकी समीक्षा कर कार्यों को तेज़ी से खत्म करने का आकलन किया गया है जिसे हम मानसून से पहले पूरा कर लेंगे। खेल व शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 मेघावियों को सम्मानित होने का मौका मिला है। यह सम्मान सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने दिया है बता दे कि नेहरू ग्राम विस्थापित कॉलोनी में आज सूर्य ग्रहण वेलफेयर सोसाइटी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय और सोसायटी के संस्थापक दिवाकर भानु प्रताप ने किया। कार्यक्रम में हाई स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 मेघावियों को हौसला अफजाई के लिए एक एक हजार रुपए का चेक पुरस्कार के रूप में दिया गया। कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षक नरेंद्र खुराना को 108 बार अनेकों संस्थाओं से नेशनल इंटरनेशनल सम्मान मिलने पर और बोर्ड में लगातार 17 वर्षों से कॉमर्स का शानदार परीक्षा परिणाम देने के लिए सम्मानित किया गया देश भर में केंद्र सरकार द्वारा एक देश एक चुनाव को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है जिसके चलते उत्तराखंड में संसदीय कमेटी द्वारा स्टेकहोल्डर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक हुई जिसमें मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से वरिष्ठ प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और पूर्व कैबिनेट मंत्री नव प्रभात ने भी अपनी तरफ से सुझाव दिए। इस बात पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मत है की इस देश में एक देश एक चुनाव की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कि राज्यों के चुनाव में राज्य से जुड़े मुद्दे शामिल होते हैं और केंद्र के चुनाव में पूरे देश से जुड़े मुद्दे होते हैं जिसे देखते हुए एक देश एक चुनाव का आयोजन होने का कोई अर्थ नहीं है। ऋषिकेश में हीरालाल मार्ग पर व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने शराब और बीयर से भरी एक कार को पकड़ा है। कार में शराब और बीयर की कितनी पेटियां हैं इसका तो अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन व्यापारी नेता की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। शराब और बीयर से भरी कार को रोकने क बाद व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने वीडियो भी बनाई। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां भेजी जानी थी। इस संबंध में भी पुलिस ने जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा की गई कार्यवाही और वीर सैनिकों को नमन करते हुए आज तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के साथ ही विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं विभिन्न राजनीतिक संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया l तिरंगा सम्मान यात्रा को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभा को संबोधित किया l इस अवसर पर भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और स्लोगन लिखे बोर्ड लेकर चल रहे थे इस दौरान तिरंगा स्वाभिमान यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया स्कूली बच्चों द्वारा भारत माता की जय और भारतीय सेना के अदम्य साहस और वीरता और पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की हत्या में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की गई l प्रदेश में मौसम को लेकर एक बार फिर अपडेट जारी किया गया है जिसमें 24 और 25 मई को पौड़ी देहरादून चंपावत और नैनीताल जिलों में बारिश व तेज हवाओं की संभावना जताई गई है साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही 27 मई के बाद से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।