Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
23-May-2025

गांजा की तस्करी करते हुए बिहार का युवक गिरफ्तार अधूरा सडक़ निर्माण कर बंद कर दिया काम रहवासी परेशान पूर्व सैनिक सहित रहवासी ४ वर्ष से पानी निकासी नहीं होने से परेशान बालाघाट के हट्टा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में मिन्नातुल्लाह उर्फ आर्यन शेख (26) निवासी बनियाटोला भोलागंज जिला कटिहार (बिहार) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3 किलो 480 ग्राम गांजा और एक स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुखबिर की सूचना पर खैरगांव नाले के पास नाकाबंदी की गई थी जहां संदिग्ध स्कूटी सवार पुलिस को देखकर भागा लेकिन घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी की पहचान हुई। उसके खिलाफ पहले से फायर आर्म्स रखने का मामला भी दर्ज है। बालाघाट की पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में सीमेंटीकरण सड़क का निर्माण अधूरा छोड़कर ठेकेदार ने पिछले 5-6 दिनों से काम बंद कर दिया है। इससे रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। कॉलोनी में रैन बसेरा और नगर पालिका सीएमओ सहित कई प्रतिष्ठित लोग रहते हैं जिससे यहां आवाजाही अधिक रहती है। ठेकेदार ने सीमेंट की कमी बताकर कार्य रोका है। स्थानीय रहवासियों ने नपा प्रशासन से जल्द सड़क निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है। बालाघाट के वार्ड नंबर 11 डॉ. कॉलोनी बूढ़ी में पिछले 20 वर्षों से रह रहे नागरिक विशेषकर पूर्व सैनिक पानी निकासी की समस्या से चार वर्षों से परेशान हैं। रिटायर्ड सैनिक लोकेश पटले व पूर्व सुबेदार तोमेश्वर राहंगडाले सहित अन्य रहवासियों ने कई बार नपा अध्यक्ष सीएमओ पार्षद और कलेक्टर से शिकायत की पर समाधान नहीं हुआ। शुक्रवार को उन्होंने अधूरी नाली पूर्ण कराने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। रहवासियों का कहना है कि गंदा पानी घरों के सामने जमा रहता है जिससे मच्छर और जहरीले कीड़े पनपते हैं। सैनिकों की अनदेखी चिंता का विषय है। लामता में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में 23 मई को तिरंगा रैली निकाली गई। दोपहर 3 बजे चमनटोला चौक से शुरू हुई रैली में देशभक्ति गीतों के साथ लोगों ने हाथों में तिरंगा लहराया और भारत माता की जय तिरंगे की जय के नारे लगाए। रैली विभिन्न चौराहों से होते हुए बस स्टैंड गांधी चौक पर समाप्त हुई। यह आयोजन सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और एकता का प्रतीक बना। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने शुक्रवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री में धीमी प्रगति पर असंतोष जताया और तहसीलदारों से इसे प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने बैहर में एक सप्ताह में 525 रजिस्ट्री होने की योजना की सराहना की। नक्शा अपडेशन पर निर्देश दिए कि रिकॉर्ड सही होने से कार्य में आसानी होगी। खैरलांजी में अब तक 16.19% और लामटा में सर्वाधिक 30.62% कार्य हुआ है। पीएम किसान योजना के सेल्फ रजिस्ट्रेशन सत्यापन में तेजी लाने और पति-पत्नी दोनों को लाभ मिलने की स्थिति में दोनों को फिलहाल ब्लॉक करने के निर्देश दिए। बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना ने गुरुवार को खरीफ सीजन की तैयारियों को लेकर कृषि विभाग की बैठक ली। बैठक में चिन्नौर चावल की मार्केटिंग और मोटे अनाज के रकबे को दोगुना बढ़ाने पर चर्चा हुई। कोदो का रकबा 7.31 हेक्टेयर से 13000 कुटकी 3.23 से 7000 रागी 1.01 से 3000 और मक्का 15.83 से 30000 हेक्टेयर करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कृषि विभाग को अधिक सतर्क रहने और किसानों को मिलावटी खाद-बीज से बचाने के लिए नियमित निरीक्षण व त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि किसानों के साथ कोई धोखाधड़ी न हो।