ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में खुलेआम गुंडई दिखाना पांच युवकों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर गुंडई दिखाते हुए मारपीट करने की वायरल वीडियो का पुलिस कप्तान अजय सिंह ने संज्ञान लिया है। पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक्शन में आई ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गुंडई दिखाने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर उनके सिर से गुंडागर्दी का भूत उतार दिया है। फिलहाल सभी आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद सलाखों के पीछे हैं। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर मारपीट की एक वीडियो तेजी से वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेकर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। इसी कड़ी में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गुंडई करने वाले युवकों पर एक्शन लिया है नरेंद्रनगर के कुमार खेड़ा- रानी पोखरी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान नरेंद्रनगर के आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है l जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के निर्देश पर नरेंद्रनगर के आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट अपने स्टाफ सहित कुमार खेड़ा-रानी पोखरी रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे l अन्य वाहनों की तरह वाहन चेकिंग टीम ने एक सफेद रंग की कार संख्या यूके 07 एफके 4290 को रोकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी l पुलिस ने शक होने पर वाहन का पीछा करते हुए दो अभियुक्तों को 58 बोतल रॉयल स्टैग शराब सहित धर दबोचा l ताज्जुब की बात तो यह भी है कि पकड़ी गई रॉयल स्टेट शराब की बोतलों पर फॉर सेल डिफेंस ओनली उत्तराखंड अंकित है l पकड़ी गई शराब का बाजार मूल्य 46980 (छियालीस हजार नौ सौ अस्सी) रुपए बताई जा रही है पर्यटन नगरी मसूरी में इस बार पर्यटन सीजन में पर्यटकों की कमी से जहां होटल व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित हुआ है वही पर्यटन से जुड़े कारोबारी भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं मई का माह समाप्त होने पर है जहां इन दोनों पर्यटन नगरी पर्यटकों से गुलजार रहती थी लेकिन इस बार पर्यटक स्थल सूने पड़े हैं शनिवार रविवार को काफी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है लेकिन मसूरी देहरादून मार्ग पर कोठालगेट के निकट पर्यटक वाहनों को होटल की बुकिंग पर ही मसूरी आने दिया जा रहा है वहां पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है और होटल की बुकिंग के बाद ही उन्हें मसूरी जाने दिया जा रहा है टेंपो ट्रेवल्स से आने वाले यात्रियों को वापस भेज दिया जा रहा है प्रशासन का कहना है कि मसूरी में बड़े वाहनों की आमद से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्रशासन की इस कार्यवाही से पर्यटन से जुड़े व्यवसाई परेशान है चारधाम यात्रा के लिए कोटा राजस्थान से ऋषिकेश पंहुचे एक श्रद्धालू की अचानक मौत हो गई मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है हालंकि प्रशासन ने मृतक के शव का पंचनामा के कर्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए AIIMS भेजा जायेगामृतक व्यक्ति के साथ उसके परिजन मौजूद हैं।ऋषिकेश उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने बताया कि आज सुबह राजस्थान से चारधाम यात्रा हेतु आए यात्री लातूर लाल पुत्र भवर लाल निवासी ग्राम किशनपुर नया गांव कोटा राजस्थान उम्र 62 वर्ष जो अपने परिजनों के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश आए हुए थे। आज सुबह लगभग 5:30 बजे कुर्सी में बैठे हुए थे।अचानक वे कुर्सी से नीचे गिर गएमौके पर मौजूद प्रशासन की टीम ने तत्काल उनको उपचार हेतु राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया जहां पर चिकित्सक द्वारा लातूर लाल को मृत घोषित कर दिया उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में मौजूद सिक्ख धर्म आस्था का पवित्र धाम श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं।कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा को भव्यता के साथ तोरण पताकाओं और रंग बिरंगे गुब्बारों पुष्प गुच्छों के साथ करीब 7कुंतल फूलों से सजाया गया है सप्त श्रृंग चोटियों के मध्य दशम गुरु गोविंद सिंह जी की पावित्र तप स्थली धरती श्री हेमकुंड साहिब जी का अमृत कुंड हिम सरोवर अभी भी 90% जमा हुआ नजर आ रहा है गुरु धाम में मौसम भी गुरु कृपा से सुहावना नजर आ रहा है बात अगर गोविंद घाट की करे तो यहां आज प्रातः काल गोविंद घाट गुरुद्वारे के दरबार साहिब में विशेष अरदास पूजन शबदगुरुवाणी पाठ के पश्चात पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा के अहम पड़ाव गोविंद घाट गुरुद्वारे से इस यात्रा सीजन के पहले जत्थे को गुरु सहाब के जयकारों और पंजाब से आए हुए विशेष बैंड बाजे की धुनों के बीच श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया गया